भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे हैं पिंक बॉल टेस्ट मैच को भारत ने पारी और 46 रनों से जीत कर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर लिया है। डे नाइट टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत ने जीत हासिल कर लिया। सीरीज जीतने के बाद सोशल मीडिया पर मजेदार जोक्स बनाया जा रहे हैं।

टेस्ट सीरीज के ऊपर बने यह जोक्स
Copyright Holder: Apna Cricket
कोलकाता के ईडन गार्डन में पहली बार भारत और बांग्लादेश के बीच डे नाइट टेस्ट मैच खेला जा रहा था जिसमें बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी को 106 पर समाप्त कर लिया था। जवाब में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी 347 रनों के स्कोर पर घोषित किया। जिसमें कप्तान विराट कोहली ने शानदार 136 रन बनाए थे। 241 रनों की बढ़त को पीछा करने उतरी बांग्लादेश की दूसरी पारी भी 195 रनों पर सिमट गया।
Third party image reference
जिससे भारतीय टीम ने यह मुकाबला पारी और 46 रनों से जीत हासिल किया। पिंक टेस्ट मैच में इशांत शर्मा ने कुल 9 विकेट चटकाए जबकि उमेश यादव को 8 सफलता हासिल हुआ। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम इस टेस्ट श्रृंखला को 2-1 से क्लीन स्वीप कर लिया है।
Third party image reference