Saturday, 30 November 2019

विदेश में छुट्टियां मनाता नज़र आया नच बलिए 9 विजेता ये कपल, देखें तस्वीरें

Third party image reference
अब बॉलीवुड सेलेब्स की तरह टीवी सेलेब्स के लिए भी विदेश जाकर छुट्टियां मनाना कोई बड़ी बात नहीं रही है।इसी तरह हाल ही में नच बलिए 9 के विनर्स रहे टीवी सेलेब्स प्रिंस नरूला और युविका चौधरी पिछले कुछ दिनों से बाली में छुट्टियां मना रहे हैं।
Third party image reference
प्रिंस और युविका टीवी के मोस्ट लविंग और क्यूट कपल में से एक हैं। और जबकि दोनों बाली में छुट्टियां मना रहे हैं तो वहां से दोनों ने फैंस के लिए कुछ खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर की हैं। तस्वीरों में दोनों एक दूसरे की कंपनी को खुलकर एन्जॉय करते नज़र आ रहे हैं।

Third party image reference
आपको बता दें कि प्रिंस अब तक कई रियलिटी शोज़ का हिस्सा रह चुके हैं, और बिग बॉस तथा नच बलिए समेत चार रियलिटी शोज़ के विजेता भी रह चुके हैं। इसीलिए उन्हें रियलिटी शोज़ का किंग भी कहा जाता हैं। यहां तक के उन्हें उनकी पत्नी युविका भी बिग बॉस के घर में ही मिलीं और पिछले वर्ष अक्टूबर में ही दोनों ने शादी की है।