नमस्कार दोस्तों आप सभी का एक बार फिर से स्वागत हैं, दोस्तो भारतीय टीम अभी टेस्ट मैचो मे बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है, तो चलिए जानते है, आईसीसी टेस्ट रैंकिंग मे भारतीय टीम और भारतीय खिलाड़ियों की क्या स्थिति है -
1. आईसीसी टेस्ट रैंकिंग मे टीम की स्थिति -
Copyright Holder: freshjankari
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग मे भारतीय टीम सबसे आगे है, भारतीय टीम के कुल 119 पॉइंट है, दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड है, न्यूजीलैंड के कुल 109 पॉइंट है, तीसरे स्थान पर इंग्लैंड है, इंग्लैंड के कुल 104 पॉइंट है और चौथे स्थान पर साउथ अफ्रीका है, साउथ अफ्रीका के 102 पॉइंट है।
2. आईसीसी टेस्ट रैंकिंग मे गेंदबाज़ों की स्थिति -
Copyright Holder: freshjankari
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग मे पैट कमिंस सबसे आगे है, कमिंस के कुल 908 पॉइंट है, दूसरे स्थान पर कगिसो रबाडा है, रबाडा के कुल 839 पॉइंट है, जसप्रीत बुमराह 802 पॉइंट के साथ चौथे स्थान पर है, वही मोहम्मद शमी 790 पॉइंट के साथ सातवे स्थान पर है और रविचंद्रन अश्विन 780 पॉइंट के साथ दसवे स्थान पर है।
3. आईसीसी टेस्ट रैंकिंग मे बल्लेबाजों की स्थिति -
Third party image reference
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग मे स्टीव स्मिथ 937 पॉइंट के साथ पहले स्थान पर है, वही विराट कोहली 912 पॉइंट के साथ दूसरे स्थान पर है, चेतेश्वर पुजारा 790 पॉइंट के साथ चौथे और अंजिक्य रहाणे 759 पॉइंट के साथ पांचवे स्थान पर है, रोहित शर्मा 701 पॉइंट और मयंक अग्रवाल 691 पॉइंट के साथ दसवे और ग्यारहवे स्थान पर है।
Copyright Holder: freshjankari
जानकारी अच्छी लगी हो तो लाइक, शेयर और फॉलो जरुर करे, धन्यवाद दोस्तों.