आज हम आपको बॉलीवुड के उन 7 सितारों के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने 1 साल में सबसे ज्यादा फ्लॉप फिल्में दी हैं। आइए जानते हैं7) सलमान खान - बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान इन दिनों सबसे सफल अभिनेता कहे जाते हैं। हालांकि सलमान खान की जिंदगी में भी एक ऐसा वक्त आया था, जब उनका करियर फ्लॉप होने की कगार पर था। साल 2008 में सलमान की चार फिल्में गोड तुसी ग्रेट हो, हीरोज, युवराज और नमस्ते फ्लॉप हो गई थीं।
Third party image reference
6) शाहरुख खान - बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के लिए साल 1995 काफी मुश्किलों से भरा रहा। उस साल शाहरुख खान की 4 फिल्में गुड्डू, ज़माना दीवाना, ओह डार्लिंग! ये है भारत! और त्रिमूर्ति बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुईं।
Third party image reference
5) अक्षय कुमार - बॉलीवुड में खिलाड़ी कुमार के नाम से जाने वाले अभिनेता अक्षय कुमार की आज कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होती है। वह सुपरहिट साबित होती है। लेकिन साल 1997 और 2004 में अक्षय कुमार 5-5 फ्लॉप फिल्में दी थी।
Third party image reference
4) गोविंदा - बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा ने साल 1998 में 6 फ्लॉप फिल्में दी थी।
Third party image reference
3) अजय देवगन - अजय देवगन ने बॉलीवुड में फिल्म फूल और कांटे से डेब्यू किया था। ये फिल्म 1991 में रिलीज हुई। बता दें कि अजय देवगन के लिए साल 1993 बहुत ही खराब रहा। उस साल अजय देवगन की 7 फिल्में दिव्य शक्ति, प्लेटफार्म, संग्राम, दिल है बेताब, बेदर्दी, धनवान और एक ही रास्ता फ्लॉप हो गईं।
Third party image reference
2) जैकी श्राप - हीरो फिल्म ने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले अभिनेता जैकी श्राप ने साल 2001 में 8 फ्लॉप फिल्में दी हैं। बता दें कि जैकी श्राप की पिछली फिल्म भारत थी जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई।
Third party image reference
1) मिथुन चक्रवर्ती - बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की आज जमाने के सभी सुपरस्टार कफी ज्यादा इज्जत करते हैं। एक जमाना था जब बॉलीवुड फिल्मों में सिर्फ मिथुन जी का जलबा चलता था। मिथुन एक अच्छे एक्टर की नही एक अच्छे डांसर भी हैं। बता दें कि साल 1998 में मिथुन चक्रवती ने लगातार 15 फ्लॉप फिल्में दी थी।
दोस्तों अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगे तो पोस्ट को लाइक, कमेंट और शेयर जरुर करें। ऐसी ही खबरें लगातार पाने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें।
Source: boxofficeindia.com
ये कंटेंट UC के विचार नहीं दर्शाता है
Third party image reference
6) शाहरुख खान - बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के लिए साल 1995 काफी मुश्किलों से भरा रहा। उस साल शाहरुख खान की 4 फिल्में गुड्डू, ज़माना दीवाना, ओह डार्लिंग! ये है भारत! और त्रिमूर्ति बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुईं।
Third party image reference
5) अक्षय कुमार - बॉलीवुड में खिलाड़ी कुमार के नाम से जाने वाले अभिनेता अक्षय कुमार की आज कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होती है। वह सुपरहिट साबित होती है। लेकिन साल 1997 और 2004 में अक्षय कुमार 5-5 फ्लॉप फिल्में दी थी।
Third party image reference
4) गोविंदा - बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा ने साल 1998 में 6 फ्लॉप फिल्में दी थी।
Third party image reference

3) अजय देवगन - अजय देवगन ने बॉलीवुड में फिल्म फूल और कांटे से डेब्यू किया था। ये फिल्म 1991 में रिलीज हुई। बता दें कि अजय देवगन के लिए साल 1993 बहुत ही खराब रहा। उस साल अजय देवगन की 7 फिल्में दिव्य शक्ति, प्लेटफार्म, संग्राम, दिल है बेताब, बेदर्दी, धनवान और एक ही रास्ता फ्लॉप हो गईं।
Third party image reference
2) जैकी श्राप - हीरो फिल्म ने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले अभिनेता जैकी श्राप ने साल 2001 में 8 फ्लॉप फिल्में दी हैं। बता दें कि जैकी श्राप की पिछली फिल्म भारत थी जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई।
Third party image reference
1) मिथुन चक्रवर्ती - बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की आज जमाने के सभी सुपरस्टार कफी ज्यादा इज्जत करते हैं। एक जमाना था जब बॉलीवुड फिल्मों में सिर्फ मिथुन जी का जलबा चलता था। मिथुन एक अच्छे एक्टर की नही एक अच्छे डांसर भी हैं। बता दें कि साल 1998 में मिथुन चक्रवती ने लगातार 15 फ्लॉप फिल्में दी थी।
दोस्तों अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगे तो पोस्ट को लाइक, कमेंट और शेयर जरुर करें। ऐसी ही खबरें लगातार पाने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें।
Source: boxofficeindia.com
ये कंटेंट UC के विचार नहीं दर्शाता है