कॉमेडी फिल्में बनाने के लिए मशहूर फिल्ममेकर प्रियदर्शन (Priyadarshan) 6 साल बाद (Director Priyadarshan ComeBack) फिर से हिंदी सिनेमा में कमबैक करने जा रहे हैं। प्रियदर्शन को कॉमेडी फिल्मों के निर्माताओं का पिता समान माना जाता है। कॉमेडी जोनर में कोई उनका हाथ नहीं पकड़ सकता। उनकी पिछली फिल्म 'रंगरेज' वर्ष 2013 में रिलीज हुई थी। वह अपनी एक फिल्म 'हंगामा' के सीक्वल साथ वापस लौट रहे हैं। इस बारे में उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा,'मुझे हिंदी फिल्म डायरेक्ट किए हुए लगभग 6 साल हो गए हैं। अब मैं फुल-ऑन कॉमेडी फिल्म से वापस लौट रहा हूं।'

'इसमें कोई अश्लीलता नहीं होगी और न ही कोई डबल मीनिंग्स होंगे। 'हंगामा 2' (Hungama 2) मेरी सभी साफ-सुथरी फिल्मों की तरह एक फैमिली फिल्म होगी।' मूवी 'हंगामा' वर्ष 2003 में रिलीज हुई थी। इतने साल बाद इसका सीक्वल बनाने के सवाल पर निर्माता ने कहा, 'मुझे पता है कि हंगामा 16 साल पहले आई थी लेकिन अभी भी लोग इसे भूले नहीं हैं। इसके अलावा, मैं प्रोड्यूसर्स वीनस रिकॉर्ड्स एंड टेप्स के साथ एक अच्छी बॉंडिंग शेयर करता हूं। मैंने उनके साथ कई सारी बेहतरीन फ़िल्में बनाई हैं जैसे,'गरम मसाला' और 'हलचल'।'

'मैं वीनस के साथ अपनी सभी फिल्मों को पसंद करता हूं, सिवाय 'तेज' को छोड़कर क्योंकि मुझे लगता है कि वो मेरी एक अच्छी फिल्म नहीं थी।' फिल्म की स्टारकास्ट को लेकर उन्होंने बताया, 'इसमें काफी कुछ बदलेगा लेकिन कुछ कलाकार वैसे के वैसे ही रहेंगे। परेश रावल फिर से इस फिल्म का हिस्सा होंगे। इसके अलावा शक्ति कपूर और राजपाल यादव भी होंगे। केवल लीड जोड़ी अक्षय खन्ना और रिमी सेन एक नई जोड़ी में बदल जाएगी।