
दोस्तों आज हम आपको भारतीय फिल्म जगत के टॉप 6 सुपरस्टार और उनका फ़िल्मी रिपोर्ट कार्ड बताएंगे. तो चलिए देखे है.
Third party image reference
6. आमिर खान- आमिर अबतक 49 फिल्मों में काम कर चुके है. इनमे से 6 फ्लॉप, 3 एवरेज, 5 सेमी हिट, 3 सुपर हिट, 7 ब्लॉकबस्टर फ़िल्में शामिल है. बतादें की इनकी 7 फ़िल्में 100 करोड़ से भी ज्यादा बिज़नस कर चुकी है.
Third party image reference
5. अजय देवगन- सुपरस्टार की इस लिस्ट में अजय देवगन अबतक 97 फ़िल्में कर चुके है. इस लिस्ट में 44 फ्लॉप, 16 अवेरेज, 11 बिलों एवरेज, 16 हिट और 2 ब्लॉकबस्टर फ़िल्में शामिल है. बतादें की अबतक इनकी 5 से भी फ़िल्में 100 करोड़ी बन चुकी है.
Third party image reference
4. ऋतिक रोशन- इन्होनें फिल्म करियर में 26 फिल्मों में काम किया है. फिल्मों की इस सूचि में 7 फ्लॉप, 2 एवरेज, 4 हिट, 2 सुपरहिट और 6 ब्लॉकबस्टर फ़िल्में शामिल है. इनकी 6 फ़िल्में 100 करोड़ी है जिनमे एक नाम फिल्म वॉर का भी है.
Third party image reference
3. अक्षय कुमार- अपने 28 साल के फिल्म करियर में इन्होनें 135 फ़िल्में करी है. बतादें की इन्होनें 4 फिल्म ब्लॉकबस्टर, 7 सुपरहिट, 20 हिट, 22 एवरेज, 7 बिलो एवरेज और 56 फ़िल्में की है. गौरतलब है 100 करोड़ क्लब में इनकी 9 फ़िल्में शामिल हो चुकी है.
Third party image reference
2. सलमान खान- इन्होनें अबतक 73 फ़िल्में की है और इस लिस्ट में इनकी 38 फ़िल्में फ्लॉप, 15 एवरेज, 15 हिट, 18 सुपरहिट और 11 फ़िल्में ब्लॉकबस्टर साबित हुई है. सूत्रों के मुताबिक़ अबतक इनकी 10 फ़िल्में 100 करोड़ी बन चुकी है.
Third party image reference
1. रजनीकांत- भारत की इस दिग्गज सुपरस्टार ने सबसे ज्यादा हिट, सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फ़िल्में की है. बतादें की अपनी 155 फिल्मों में इन्होनें 12 ब्लॉकबस्टर, 18 सुपरहिट, 30 हिट, 19 एवरेज और 74 फ़िल्में की है. तो वही 100 करोड़ में इनकी 9 फ़िल्में मौजूद है.