टीवी अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ का जन्म 6 अगस्त 1986 को पुणे में हुआ. आज दीपिका कक्कड़ जानी मानी और एक बेहतरीन अदाकारा हैं. दर्शकों के बीच दीपिका के अभिनय को बेहद पसंद किया जाता हैं. आज हम दीपिका की 5 ऐसी बातें बताने वाले हैं जिनसे वो हमेशा ही चर्चा में रहती हैं.
Third party image reference
1- दीपिका का सपना था एयर होस्टेस बनना जिसके लिए दीपिका ने 3 साल मेहनत की. लेकिन किसी कारणों के चलते दीपिका अपने सपने को पूरा नहीं कर पाई और उन्होंय इस्तीफा दे दिया. फिर दीपिका ने अपना करियर टीवी की और बनाना शुरू किया.
Third party image reference
2- दीपिका ने अपनी ज़िन्दगी में दो शादियां की हैं पहली शादी दीपिका ने साल 2011 में रौनक से की. लेकिन दोनों का रिश्ता मात्र 3 साल तक ही चला और दोनों में साल 2015 में तलाक हो गया.
Third party image reference
3- दीपिका की दूसरी शादी 23 फरवरी 2018 को हुईं और आज तक चर्चा में क्यूंकि उन्होंय हिन्दू परिवार से होकर दूसरी शादी मुस्लिम अभिनेता शोएब इब्राहिम से की और साथ ही अपना धर्म परिवर्तन भी किया.
Third party image reference
4- दूसरी शादी के बाद दीपिका का नाम भी बदल चुका हैं. आज भले ही दीपिका को उनके पुराने नाम से जाना जाता हैं. लेकिन शादी के बाद दीपिका कक्कड़ का नाम फ़ैज़ा इब्राहिम रखा गया हैं.
5- दीपिका कक्कड़ ने बिग बॉस 12 का ख़िताब भी जीता हैं. और टीवी शो सुसराल सिमर का में 5 साल काम करने के लिए हर घर में जानी जाती हैं.