पिछले साल ही ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की रॉयल वेडिंग हुई थी. इस शादी में आने के लिए सिर्फ देश नहीं बल्कि विदेशों से भी मेहमान शामिल हुए थे. अमेरिकन पॉप सिंगर बेयोंसे को भी ईशा की शादी में आने का निमंत्रण मिला था. बेयोंसे ने अपनी परफॉरमेंस से ईशा की शादी में चार चांद लगा दिए थे. इसके अलावा अमेरिका की पूर्व फर्स्ट लेडी हिलेरी क्लिंटन भी मुकेश अंबानी की खास मेहमान बनकर भारत आई थीं. देश की सबसे बड़ी शादी में राजनीति, खेल और फिल्म जगत के बड़े-बड़े दिग्गज शामिल हुए थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस रॉयल वेडिंग में 750 करोड़ से भी ज्यादा रुपये खर्च किये गए थे.
Third party image reference
शादी के बाद ईशा पति आनंद के संग साउथ मुंबई के वर्ली इलाके में स्थित घर Gulita में रहती हैं. बता दें, यह घर ईशा के ससुर ने उन्हें गिफ्ट किया है. इस आलिशान घर की कीमत तकरीबन 450 करोड़ बताई जा रही है. यह घर 50 हजार वर्ग फीट के क्षेत्र में फैला हुआ है. इस आलिशान घर में कुल पांच फ्लोर हैं जिनमें कई डाइनिंग रूम, पूल, मंदिर, तीन बेसमेंट और घर में काम करने वाले नौकरों के लिए भी कमरे शामिल हैं. घर के ठीक सामने अरब सागर का शानदार नजारा दिखाई देता है. आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए गुलिटा की तस्वीरें लेकर आये हैं जिसे देखने के बाद यकीनन आपकी आंखें भी चौंधिया जायेगी.
Third party image reference
बता दें, ईशा अंबानी की शादी भारत के मशहूर उद्योगपति अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरामल से हुई है. अजय पीरामल, पीरामल ग्रुप के मालिक हैं. पीरामल और अंबानी परिवार की जान पहचान सालों पुरानी है. दोनों परिवार एक दूसरे को पिछले 4 दशकों से जानते हैं. टेक्सटाइल्स में पीरामल ग्रुप का नाम देश में बहुत जाना माना है.
देखें घर के अंदर की तस्वीरें-
1-
Third party image reference
2-
Third party image reference
3-
Third party image reference
4-
Third party image reference
5-
Third party image reference
6-
Third party image reference
7-
Third party image reference
दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें.