Friday, 29 November 2019

स्टारडम पर काबू नहीं पा सके ये 5 सितारे, नंबर 1 का कुछ ही समय में बदल गया तेवर

5. सुशांत सिंह राजपूत - बॉलीवुड के जाने माने एक्टर सुशांत सिंह को बॉलीवुड में काफी स्ट्रगल के बाद इंडस्ट्री में कामयाबी मिली है. पहले वो बैकग्राउंड डांसर के तौर पर काम करते है. फिल्म 'राब्ता' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान सुशांत सिंह अपने स्टारडम को काबू नहीं कर पा सके. मीडिया के एक सवाल उन्हें काफी गुस्सा आ गया था. एक महिला जर्नलिस्ट ने उनसे सिर्फ कुलभूषण जाधव के बारे में पुछा जिसपर सुशांत को गुस्सा आ गया था. 
4. कंगना रनौत - बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने दम पर बॉलीवुड में एक खास जगह बनाई है. कंगना भी अपने स्टारडम पर काबू नहीं कर पाती है. उन्हें कई बार मीडिया पर्सन पर गुस्सा करते देखा गया है. इतना ही कंगना अपने कई को-एक्टर्स के साथ भी लड़ चुकी है.


3. पुलकित सम्राट - जय हो, फुकरे, सनम रे जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता पुलकित सम्राट भी अपने स्टारडम पर काबू नहीं पा सके थे. उन्होंने एक मीडिया पर्सन पर न केवल गुस्सा किया बल्कि उनपर हमला भी बोल दिया था. इसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था.


2. श्रद्धा कपूर - आज श्रद्धा कपूर किसी पहचान की मोहताज नहीं है. उन्होंने अपने अब तक के करियर में कई बड़ी हिट फिल्में दी है. इस साल श्रद्धा साहो और छिछोरे में नजर आई है. श्रद्धा भी कई बार रियल लाइफ में स्टारडम पर काबू नहीं कर पाई है. उन्हें न केवल फोटोग्राफर बल्कि उनके फैंस पर भी भड़कते हुए देखा गया है.


1. रानू मंडल - कुछ समय से रानू मंडल इंटरनेट की दुनिया में छाई हुई है. अपनी सिंगिंग टैलेंट से रातों रात स्टार बनी रानू मंडल अब एक स्टार बन गई है. उनकी सुरीली आवाज के करोड़ों फैंस भी हो गए है. स्टार बनते ही रानू मंडल का कुछ ही समय में तेवर बदल गया है. हाल ही में रानू मंडल सुपर मार्केट कुछ सामान खरीदने गई थी. तब उनकी एक महिला फैन पीछे से आकर रानू की बांह पर हाथ रखते हुए उन्हें बुलाती है और सेल्फी लेने को कहती है इस पर रानू को गुस्सा आ जाता है.