
आज हम इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के उन पांच अभिनेताओं का जिक्र कर रहे हैं जोकि हीरो के किरदार में करोड़ो लोगो का दिल जितने में कामयाब रहे वही विलेन के किरदार में भी दमदार नज़र आये. जब ये 5 अभिनेता हीरो बने तो विलेन की हार हुई और जब ये 5 अभिनेता विलेन बने तो हीरो उनसे नहीं जीत पाए थे.
5. आमिर खान
Third party image reference
बॉलीवुड की सफल फिल्मों में आमिर खान का नाम सबसे उपर है. आमिर खान हमे ज्यादातर हीरो के किरदार में नज़र आये और इस किरदार में सुपरहिट रहे मगर उन्होंने अब तक तीन ऐसी फिल्में की है जिसमे वह विलेन भी बन चुके है. आमिर खान ने पहली बार विलेन का किरदार 1999 की फिल्म 'अर्थ' में निभाया था जो सुपरहिट रही. वही इसके बाद 2006 में काजोल के साथ उन्होंने फिल्म 'फना' किया जिसमे उन्होंने विलेन रेहान क़ादरी का किरदार निभाया और साल 2013 की ब्लॉकबस्टर फिल्म धूम-3 में भी आमिर खान विलेन के किरदार में जबरदस्त नज़र आये.
4. संजय दत्त
Third party image reference
आज के समय में संजय दत्त जैसे हीरो को विलेन बनाने के लिए डायरेक्टर करोड़ो रुपये खर्चने के लिए तैयार है. यही वजह है की उनके पास 2020 की चार ऐसी फिल्में है जिसमे संजय दत्त खलनायक के किरदार में नज़र आएंगे. इस साल वह अहमद शाह अब्दाली का किरदार निभा रहे है.
3. नवाजुद्दीन सिद्दीकी
Third party image reference
बहुत कम समय में सफल बन चुके नवाजुद्दीन सिद्दीकी अब तक काफी फिल्मों में हीरो और विलेन दोनों में हिट साबित हो चुके है. फिर चाहे बात हो सलमान खान के साथ किक फिल्म में शिव गजरा जैसे खतरनाक विलेन बनने की या फिर बात हो शाहरुख़ खान की रईस जैसी फिल्मों में अम्बालाल मजमुदार जैसे ईमानदार पुलिस बनने की. दोनों ही किरदार में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने जान डाल दी इसमें कोई शक नहीं.
2. रणवीर सिंह
Third party image reference
रणवीर सिंह ने पिछले 9 सालों में 10 फिल्में की है जिसमे से ज्यादातर फिल्मों में वह हीरो के किरदार में नज़र आये मगर उनकी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म हीरो वाली नहीं बल्कि विलेन वाली है. पद्मावत फिल्म में अलाउदीन खिलजी का किरदार निभाकर वह आज के समय के सबसे खतरनाक विलेन में से एक बन चुके है.
1. शाहरुख़ खान
Third party image reference
पिछले कुछ समय से शाहरुख़ खान की फिल्में कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही जिसके कारण वह फिर से विलेन बनकर 2021 तक धमाकेदार वापसी करने वाले है. शाहरुख़ खान साल 2021 तक डॉन 3, धूम 4 और एटली कुमार की फिल्म 'सनकी' में खतरनाक विलेन के किरदार में नज़र आ सकते है.