दोस्तों कैसे हैं आप लोग, बहुत से ऐसे एक्टर्स होते हैं जो दिखने में तो जवान लगते हैं पर अंदर से खोखले होते हैं और बूढ़े हो चुके होते हैं जिसके कारण वह अपने स्टंट खुद नहीं करते बल्कि उनका सारा एक्शन स्टंट कोई स्टंटमैन करता है पर फिल्मों में यह दिखाया जाता है कि वह बूढ़ा हीरो सारे स्टंट कर रहा है पर आज हम आपको विश्व के 5 सबसे ताकतवर एक्टर्स से मिलवाने जा रहे हैं जो अपने स्टंट खुद करते हैं ।
Third party image reference
5) रणवीर सिंह - रणवीर सिंह इस समय बॉलीवुड के एक बहुत बड़े सुपरस्टार बन चुके हैं आप जब भी रणवीर सिंह को देखते होंगे तो वह हमेशा ताकत से भरे रहते हैं और एनर्जी की कमी उनमें नहीं होती उन्हें देखकर लोगों के अंदर भी एलर्जी आ जाती है बात करें रणबीर की बॉडी की तो वह भी लाजवाब है और वह अपने स्टंट खुद करते हैं ।
Third party image reference
4) टाइगर श्रॉफ - टाइगर श्रॉफ के डांस और उनके एक्शन का दीवाना कौन नहीं है फिल्म बागी से सबको अपना दीवाना बनाने वाले टाइगर श्रॉफ भारत के सबसे ताकतवर एक्टर्स में से एक माने जाते हैं उनकी बॉडी बेहतरीन है और वह अपनी बॉडी बनाए रखने के लिए काफी मेहनत करते हैं उनके फिल्म के सारे एक्शन सीन वह खुद करते हैं जो काफी खतरनाक होते हैं ।
Third party image reference
3) सलमान खान - भले ही सलमान खान 50 की उम्र के हो चुके हैं पर फिर भी उनकी ताकत में कमी नहीं आई है फिल्म सुल्तान में सलमान खान ने सारे एक्शन सीन खुद किए थे और इस उम्र में भी वह अपने स्टंट खुद करते हैं सलमान खान अपनी बॉडी पर खूब मेहनत करते हैं इसलिए उनके शरीर में अभी भी बेशुमार ताकत है ।
Third party image reference
2) विद्युत जामवाल - विद्युत जामवाल ने बॉलीवुड में अपनी पहचान उनकी फिल्म कमांडो से बनाई थी फिल्म कमांडो में उनके एक्शंस देखकर हर कोई दंग रह गया था और किसी को भी यकीन नहीं हो रहा था कि कोई भारतीय एक्टर ऐसा कर सकता है पर उन्होंने सब की बोलती बंद कर दी और विद्युत जामवाल के बाजू में सच में बहुत ताकत है ।
Third party image reference
1) जॉन अब्राहम - बॉलीवुड में यदि किसी की बॉडी सबसे धांसू है और किसी के शरीर में सबसे ज्यादा ताकत है तो वह है जॉन अब्राहम और उन्होंने इस बात का सबूत भी दिया है जॉन अब्राहम ने अपने फिल्म फोर्स में पल्सर नाम की एक बाइक अपने हाथों से उठा दी थी जिसका वजन लगभग डेढ़ सौ किलोग्राम होता है और ऐसा कर पाना किसी भी अन्य बॉलीवुड अभिनेता के लिए नामुमकिन है इसलिए जॉन अब्राहम बॉलीवुड के सबसे ताकतवर एक्टर है ।