बॉलीवुड के इन चार कलाकारों ने बनवाया है भोलेनाथ का टैटू, जानिए कहां पर, आज हम आपके साथ बॉलीवुड के ऐसे कलाकारों के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्होंने अपने शरीर के किसी ना किसी जगह पर भगवान शिव यानी कि भोलेनाथ का टैटू बनवाया है । तो आइए चलिए देखते हैं कि आखिर कौन है वह चार अभिनेता ।
1. इस कड़ी में सबसे पहले नाम आता है अजय देवगन का , जिनका विवाह काजोल से हुआ है । अजय देवगन ने भी अपने छाती पर भगवान शिव का टैटू बनाया है । इसे आपने उनकी कई फिल्मों में देखा होगा । हाल ही में सिंघम फिल्म में भी उन्होंने अपने इस टैटू को कैमरे के सामने दिखाया था ।
via google images
2. भोलेनाथ का टैटू बनवाने में दूसरे नंबर पर हैं संजय दत्त ,उन्होंने सर्वप्रथम भोलेनाथ का चेहरा बनाया है तथा उसके नीचे एक दिल का शेप बनाकर उसमें अपने पिता का नाम लिखा है । हालांकि उनके पिता का देहांत हो चुका है परंतु संजय दत्त की यादों में आज भी वह जिंदा है ।
via google images
3. ठीक उसी तरह रॉनित रॉय ने भी भगवान शिव के त्रिशूल और ओम का टैटू अपनी भुजा पर बनवाया है । इस चित्र में आप देख सकते हैं कि किस तरह से ओम और त्रिशूल का टैटू उन्होंने अपने हाथ पर बनवाया है ।
via google images
4. वहीं यदि हम रोहित शेट्टी की बात करें तो यदि आप उनके टैटू को ध्यान से देखें तो उसमें भी आप को भगवान शिव और ओम की झलक दिखाई देगी । आपको बता दें इस टैटू में उन्होंने कई तरह की डिजाइन का इस्तेमाल किया है । साथ ही यदि आप ध्यान से देखें तो उन्होंने अपने टैटू में ईशान शब्द को भी लिखवाया है।