Friday, 29 November 2019

4 साल पहले गुस्से में आकर दिया था अपने पति को तलाक, अब दोबारा कर रही हैं पति को ही डेट!


टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस दलजीत कौर इन दिनों ज़ी टीवी के लोकप्रिय सीरियल गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा में नजर आ रही है| अपने करियर में दलजीत ने कई टीवी शो में काम किया है और दर्शकों के बीच एक खास पहचान बनाई है| सबसे ज़्यादा लोकप्रियता इन्हे स्टार प्लस के सीरियल इस प्यार को क्या नाम दूँ से मिली थी|

Third party image reference
फिलहाल इन दिनों दलजीत अपनी रियल लाइफ को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियों में है, इस बात को तो आप सब जानते ही होंगे कि वो रियल लाइफ में तलाकशुदा है|साल 2009 में अभिनेता शालीन भनोट के साथ इन्होने शादी की थी लेकिन एक लड़ाई के दौरान साल 2015 में दलजीत ने अपने पति को तलाक दें दिया था|

Third party image reference
तलाक के बाद इन दोनों के रास्ते अलग हो गए थे लेकिन अब खबर आ रही हैं की दलजीत फिर से अपने पति शालीन को ही डेट कर रही हैं| तलाक के 4 साल बाद ये कपल फिर से साथ रहने लगा है|इन दोनों का एक बेटा भी हैं जिसका नाम शाराव कौर हैं|

Third party image reference
हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें देखने को मिली थी जिसमे दलजीत और उनके पति के बीच काफी नज़दीकियां नज़र आयी|दोनों की जोड़ी को दर्शक काफी पसंद भी करते हैं|