Saturday, 30 November 2019

क्या आप हिमांशी खुराना के इन 4 टैटूज के बारे में जानते हैं? जानिए कहां-कहां बनवाएं है टैटू

क्या आप हिमांशी खुराना के इन 4 टैटूज के बारे में जानते हैं? जानिए कहां कहां बनवाएं है टैटू, हिमांशी खुराना जिसे पंजाब की ऐश्वर्या राय भी कहा जाता है, हालांकि यह संबोधन सलमान खान के द्वारा ही हिमांशी खुराना को दिया गया था । फिलहाल बिग बॉस के घर में व्यस्त हैं तथा हिमांशी खुराना वर्तमान समय में बिग बॉस के घर की कैप्टन भी बनी हुई है ।

via google images
यह बात अलग है कि घर के कुछ सदस्यों ने उनका बॉयकॉट कर दिया है । उन्हें कैप्टन बनाने में शेफाली जरीवाला की बहुत बड़ी भूमिका रही है । हिमांशी खुराना पंजाब में एक काफी लोकप्रिय महिला हैं । आपको बता दें कि स्टाइल के मामले में भी हिमांशी खुराना किसी से कम नहीं है, उन्होंने अपने शरीर पर चार जगहों पर टैटू बनवाए हैं । जिसके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं ।
1. जैसा कि आप इस तस्वीर में देख सकते हैं हिमांशी खुराना ने एक टैटू अपनी पीठ पर बनवाया है तथा यह टैटू उन्होंने अपने माता-पिता के लिए बनवाया है । यह दिखाता है कि वह अपने माता-पिता से कितना प्रेम करती है ।
via google images
2. इस तस्वीर में आप देख सकते हैं हिमांशी खुराना ने एक टैटू अपनी गर्दन से थोड़ा सा नीचे भी बनवाया है । इस टैटू को पंजाबी भाषा में लिखा गया है यदि आपको पंजाबी आती है तो कृपया कमेंट में हमें जरूर बताएं कि आखिर वह क्या लिखा हुआ है ।

via google images
3. ऐसा ही एक टैटू हिमांशी खुराना ने अपनी कलाई पर भी बनवाया है, जिसमें आप नाम भी पढ़ सकते हैं । क्या आप इस व्यक्ति के बारे में जानते हैं जिसके नाम का टैटू हिमांशी खुराना ने अपनी कलाई पर बनवाया है।

via google images
4. यहां तक कि हिमांशी खुराना ने अपने पांव पर भी एक टैटू बनवाया है, जिसे आप इस तस्वीर में देख सकते हैं । वाकई में हिमांशी खुराना एक काफी खूबसूरत गायिका और अभिनेत्री हैं । आपने इन्हें कई म्यूजिक एल्बम में देखा होगा । इनकी आंखें हर किसी को अपना दीवाना बना सकती हैं ।