Tuesday, 26 November 2019

क्रिकेट देखने का जो मजा इन 4 विश्व प्रसिद्ध स्टेडियम में है, वो मजा कहीं और नहीं

आज हम आपको दुनिया के चार सबसे बेहतरीन क्रिकेट स्टेडियम के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां बैठकर क्रिकेट देखना हर किसी की ख्वाहिश होती है।

Third party image reference
1. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड
एमसीजी के नाम से फेमस यह क्रिकेट ग्राउंड किसी भी क्रिकेट प्रशंसक के लिए मक्का मदीना जैसा है। इसका निर्माण साल 1853 में हुआ था। इस स्टेडियम में एक बार में लगभग 90000 दर्शक बैठ सकते हैं। यहां पर पहला वनडे मैच 5 जनवरी 1971 को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया था और तब से अभी तक लगभग 147 से अधिक मैच खेले जा चुके हैं। इस स्टेडियम के साथ पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पॉन्टिंग की एक खास याद जुड़ी हुई है। पॉन्टिंग ने इस मैदान पर 1995 से 2012 के बीच 41 वनडे मैचों में सबसे ज्यादा 2108 रन बनाए थे।

Third party image reference
2. ईडन गार्डन्स
भारत का यह सबसे प्रसिद्ध क्रिकेट स्टेडियम है और इसके साथ यह खासियत जुड़ी है कि यहां पर कई ऐतिहासिक मैच खेले गए हैं। इस स्टेडियम का निर्माण साल 1865 में हुआ था। दर्शकों का सबसे ज्यादा उग्र व्यवहार इसी मैदान पर देखने को मिलता है। जिसका एक उदाहरण साल 1996 के वर्ल्डकप में भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया मुकाबला था। इस मैदान में लगभग 1,00,000 दर्शक एक बार में मैच का लुफ्त उठा सकते हैं।

Third party image reference
3. शारजाह क्रिकेट स्टेडियम
अगर आपको दुनिया का सबसे खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम देखना हो तो आप बेशक एक बार शारजाह क्रिकेट स्टेडियम जरूर आएं। संयुक्त अरब अमीरात में बना यह स्टेडियम सबसे ज्यादा वनडे मैचों का गवाह है। इस स्टेडियम पर 1984 से 2017 तक लगभग 231 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। इस मैदान पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इंजमाम-उल-हक ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने यहां 59 वनडे मैचों में 2464 रन बनाए हैं।

Third party image reference

4. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड

ऑस्ट्रेलिया का यह मैदान इसलिए कुछ ज्यादा ही खास है क्योंकि इस मैदान से कई खिलाड़ियों ने अपनी किस्मत बदली है। मतलब कि यह ग्राउंड उनके लिए सबसे ज्यादा लकी साबित हुआ है। इस लिस्ट में दुनिया के महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम भी शामिल होता है। सचिन ने इस मैदान पर लगभग 13 अंतर्राष्ट्रीय मैचों (टेस्ट और वनडे) मैचों में 100 की औसत से रन बनाए हैं। इस स्टेडियम में एक बार में लगभग 40,000 लोग मैच का लुफ्त उठा सकते हैं।
इनमें से आपने किसी स्‍टेडियम में मैच देखा है या नहीं कमेंट में बताएं, ताजा खबरों के लिए हमारे चैनल को फॉलो करें।