Saturday, 23 November 2019

48 घंटे से शूटिंग कर रही थी यह एक्‍ट्रेस, अब ICU में जिंदगी-मौत के बीच जूझ रही?

वेब सीरीज (Web Series) 'गंदी बात' (Gandi Baat) में एक्‍टिंग करके सुर्खियां बटोरने वाली एक्‍ट्रेस इन दिनों अस्‍पताल में भर्ती है. इस वेब सीरीज की एक्‍ट्रेस गहना वशिष्‍ठ (Gehana Vasisth) की तबीयत अचानक खराब हो जाने के कारण उन्हें गुरुवार शाम को मुंबई के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया. स्‍पॉटबॉय ने अपनी खबर में दावा किया है वह 48 घंटे तक लगातार शूटिंग करने के कारण सेट पर ही बेहोश हो गई थीं. इसके बाद उन्‍हें अस्‍पताल ले जाया गया, जहां डॉक्‍टरों ने उन्‍हें आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखा है. वहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
स्‍पॉटबॉय की खबर के मुताबिक रक्षा हॉस्पिटल के डॉक्‍टर प्रणव काबरा का कहना है कि गहना को जब अस्‍पताल लाया गया, उस समय वह प्रारंभिक इलाज से ठीक नहीं हो रही थीं. उन्‍हें सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी. इसलिए हमने उन्‍हें वेंटिलेटर पर रखा ताकि उनके मस्तिष्‍क तक ऑक्‍सीजन की सप्‍लाई बनी रहे.' डॉक्‍टर के मुताबिक उनकी हालत गंभीर है, लेकिन वह हमारी निगरानी में हैं.



डॉ. प्रणव काबरा के अनुसार, 'हमें जो शुरुआती जानकारी मिली उसके मुताबिक गहना वशिष्‍ठ 48 घंटे से लगातार शूटिंग कर रही थीं. इस दौरान उन्‍होंने जरूरी डायट नहीं ली थी. वह डायबिटीज की मरीज हैं. ऐसे में उनका ब्‍लड शुगर लेवल भी काफी बढ़ा हुआ था और ब्‍लड प्रेशर काफी कम था. इसलिए हमने उन्‍हें आईसीयू में भर्ती किया. हम उनके कई टेस्‍ट कर रहे हैं.'

डॉक्‍टर ने कहा, 'हमें बताया गया कि शूटिंग के दौरान गहना वशिष्‍ठ ने सिर्फ कुछ एनर्जी ड्रिंक पिये थे. साथ ही डायबिटीज की दवाएं भी खाई थीं. मैं इस समय कुछ नहीं कह सकता. हम लोगों को उनके सभी टेस्‍ट की रिपोर्ट का इंतजार है. उसके बाद ही हम कुछ कह पाएंगे.'