सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'दबंग 3' अगले महीने दिसंबर में 20 तारीख को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर को जबरदस्त रेस्पॉन्स मिला है और साथ ही इस फिल्म के गाने भी लोगों को पसंद आ रहे हैं। इस फिल्म में 'मुन्ना बदनाम हुआ' नाम का भी म्यूजिक वीडियो है, जिसका ऑडियो रिलीज किया जा चुका है और बहुत जल्द वीडियो भी रिलीज किया जाएगा। वीडियो का टीजर आ चुका है। आपको बता दें 'मुन्ना बदनाम हुआ' गाना 'मुन्नी बदनाम हुई' का रिवाइंड वर्जन है। मुन्ना बदनाम हुआ गाने में सलमान खान के साथ लवयात्री से डेब्यू करने वाली अभिनेत्री वरीना हुसैन भी नजर आएंगी। वहीं दबंग के ही गाने 'मुन्नी बदनाम हुई' पर अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने ठुमके लगाए थे।
Third party image reference
मलाइका को बॉलीवुड की आइटम गर्ल के तौर पर भी जाना जाता है। उन्होंने बॉलीवुड के कई आइटम नंबर किए हैं ल। मुन्नी बदनाम हुई भी मलाइका के सबसे अहम आइटम नम्बर्स में शामिल है। दबंग फिल्म के इस गाने पर ठुमके लगाने के बाद मलाइका काफी मशहूर हो गई थी। मुन्ना बदनाम हुआ में भी मलाइका अरोड़ा दिख सकती थी अगर सलमान के साथ उनके संबंध खराब न होते। दरअसल दो साल पहले मलाइका ने सलमान खान के भाई अरबाज से तलाक लेकर सलमान के परिवार के सारे रिश्ते तोड़ लिए थे।
Third party image reference
सलमान के परिवार से अलग होने के बाद मलाइका के पास काम की कमी हो गई है। पहले भी वह पर्दे पर बहुत कम बार नजर आती थी और अब तो ना के बराबर नजर आती हैं। बहुत दिनों से वह किसी आइटम नंबर पर भी देखने को नहीं मिली हैं। हालांकि यह अभिनेत्री इंडस्ट्री में काफी एक्टिव रहती है। कभी लंच पर कभी डिनर पर तो कभी किसीप्रोग्राम में उन्हें अक्सर देखा जाता है। अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी वह काफी सुर्खियों में रहती हैं। इन दिनों मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं।
Third party image reference
मलाइका अरोड़ा एक्टर अर्जुन कपूर के साथ अपने रिलेशन को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं। मलाइका और अर्जुन काफी समय से डेटिंग की खबरों की वजह से सुर्खियों में छाए हुए हैं। इन जोड़ी को अक्सर एक साथ कभी किसी पार्टी में तो कभी रेस्टोंरेट के बाहर देखा जाता है।
46 साल की मलाइका एक फिटनेस फ्रीक हैं। वह रोजाना तौर पर जिम और योग करती हैं और इसीलिए 46 की उम्र में भी इतनी जवान हैं। मलाइका अपने योगा क्लास का एक भी दिन नहीं छोड़ती है। बॉलीवुड की इस मुन्नी को हाल ही में एक बार फिर से अपनी योगा क्लास के बाहर देखा गया। जहां उनका योगा स्टाइल उनके रोजाना स्टाइल से थोड़ा अलग था। वह काफी अट्रैक्टिव और स्टाइलिश लग रही थी। योगा सूट में उनकी खूबसूरती का कोई जवाब नहीं है।