भारत में इस समय घरेलू टी-20 लीग सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2019-20 टूर्नामेंट खेला जा रहा है. जिसमे आज मुंबई और पंजाब के बीच बेहद ही रोमांचक मुकाबला खेला गया. इस मैच में पंजाब के कप्तान मंदीप सिंह ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया.
मुंबई की बल्लेबाजी :-
Third party image reference
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 243 रन बनाए. जिसमे उनकी तरफ से सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने 27 गेंदों में 53 रनों की आक्रामक पारी खेली. जिसमे पृथ्वी ने 4 चौके और 4 छक्के लगाये. उनके अलावा दूसरे सलामी बल्लेबाज आदित्य तारे ने 21 रन बनाए.
Third party image reference
इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 140 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई. जिसमे श्रेयस अय्यर ने 40 गेंदों में नाबाद 80 रनों की तूफानी पारी खेली. इस पारी में अय्यर ने 7 चौके और 4 छक्के लगाये. जबकि कप्तान सुर्यकुमार ने 35 गेंदों में 8 चौके और 5 छक्के की मदद से 80 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इन दोनों बल्लेबाजों की मदद से मुंबई इस विशाल स्कोर तक पहुँचने में कामयाब रहा. जिससे पंजाब को जीतने के लिए 244 रनों की जरूरत थी.
पंजाब की बल्लेबाजी :-
Third party image reference
244 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब ने आक्रामक शुरूआत की. पंजाब के दोनों ओपनर शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने मिलकर 7.4 ओवर में 84 रन जोड़ दिए. जिसमे अभिषेक शर्मा 47 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने इस पारी में 4 चौके और 3 छक्के लगाये.
Third party image reference
जबकि दूसरे सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 38 गेंदों में ताबड़तोड़ 78 रन बना दिये. जिसमे उन्होंने 7 चौके और 5 छक्के जड़े. हम आपको बता दें कि यह शुभमन गिल का टी-20 में सबसे बड़ा स्कोर है.
Third party image reference
उनके अलावा गुरकीरत सिंह मान ने 21 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 40 रन बनाए. इसके बाद अंत में अनमोलप्रीत सिंह ने 8 गेंदों में 20 रन जड़ दिए. लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकें.
Third party image reference
इस तरह मुंबई ने पंजाब को 22 रनों से हरा दिया.
Third party image reference
मुंबई के लिए शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे और शुभम रंजने ने मिलकर 2-2 विकेट लिए.
Third party image reference
आपको बता दें इस मैच में दोनों टीम की तरफ से कुल मिलाकर 464 रन बने और 23 छक्के लगे.