बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा अक्सर अपने जिम वर्कआउट को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। अरोड़ा सिस्टर अपने बिजी शेड़्यूल के बावजूद भी अपनी फिटनेस पर ध्यान देना कभी नही भूलतीं, लेकिन 46 की ऊमर में भी मलाइका अपनी छोटी सिस्टर के मुकाबले अपने बोेल्ड लुक से फैंस को एट्रेक्ट करने में ज्यादा सफल रहती हैं। हाल ही में दोनों एक्ट्रेसेस को योगा क्लास के बाहर स्पॉट किया गया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।इस दौरान मलाइका अरोड़ा व्हाइट टॉप और ब्लैक शॉर्ट्स में नजर आ रही हैं। कमर पर एक्ट्रेस ने व्हाइट कलर की जैकेट कसी हुई है।
लुक को कैरी करते हुए मलाइका नो मेकअप और ओपन हेयर्स में अपनी लाजवाब ब्यूटी से फैंस के दिलों पर कहर ढा रही हैं।
वहीं मलाइका की सिस्टर और एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा का भी योगा क्लास के बाहर बेहद बोलड लुक देखने को मिल रहा है।
अमृता के लुक की बात करें तो वो इस दौरान ऑल ब्लैक कलर के स्किनफिट आउटफिट में गजब दिखाई दे रही हैं।
लुक को सिंपल रखते हुए एक्ट्रेस ने चेहरे पर गॉग्लस लगाए हुए हैं और कलरड हेयर्स की पोनी की हुई है। योगा क्लास के बाहर एकट्रेस का यह लुक देखते ही बन रहा है।
वर्कफ्रंट पर, इन दिनों अरोड़ा सिस्टर्स फिल्मी दुनिया से दूर अपनी परसनल लाइफ में बिजी रहती है। एक्ट्रेसेस को फ्रेंड्स और गर्लगैंग के साथ अक्सर पार्टीज में स्पॉट किया जाता है।

लुक को कैरी करते हुए मलाइका नो मेकअप और ओपन हेयर्स में अपनी लाजवाब ब्यूटी से फैंस के दिलों पर कहर ढा रही हैं।
वहीं मलाइका की सिस्टर और एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा का भी योगा क्लास के बाहर बेहद बोलड लुक देखने को मिल रहा है।
अमृता के लुक की बात करें तो वो इस दौरान ऑल ब्लैक कलर के स्किनफिट आउटफिट में गजब दिखाई दे रही हैं।
लुक को सिंपल रखते हुए एक्ट्रेस ने चेहरे पर गॉग्लस लगाए हुए हैं और कलरड हेयर्स की पोनी की हुई है। योगा क्लास के बाहर एकट्रेस का यह लुक देखते ही बन रहा है।
वर्कफ्रंट पर, इन दिनों अरोड़ा सिस्टर्स फिल्मी दुनिया से दूर अपनी परसनल लाइफ में बिजी रहती है। एक्ट्रेसेस को फ्रेंड्स और गर्लगैंग के साथ अक्सर पार्टीज में स्पॉट किया जाता है।