Saturday, 23 November 2019

फिटनेस हो तो ऐसी, बॉलीवुड छोड़ने के बाद भी 44 साल की उम्र मे लग रही है 30 साल की

 बॉलीवुड अभिनेत्रियां फिल्मों मे काम करें या ना करें लेकिन उनको अपनी फिटनेस को लेकर हमेशा चिंता रहती है। इसलिए तो बॉलीवुड की तमाम अभिनेत्रियां जिम मे वर्कआउट करके अपनी फिटनेस को मेंटेन रखती है।

Third party image reference
जब बात छिड़ी हो बॉलीवुड की सबसे फिट अभिनेत्री की तो लोग शिल्पा शेट्टी को भूल नही सकते है। शिल्पा फिलहाल के लिए फिल्मी दुनिया से दूर है। लेकिन हां वह लाइमलाइट मे जरूर बनी रहती है। ये अभिनेत्री रोज जिम मे जीतोड़ एक्सरसाइज और योगा करती है।

Third party image reference
44 की उम्र मे दिखती है फिट और खूबसूरत
तभी जाकर शिल्पा शेट्टी 44 की उम्र मे इतनी फिट और खूबसूरत लगती है। सिर्फ फिट ही नही शिल्पा काफी जवान भी दिखती है। उनको देखकर लगता नही है की वह 44 साल की और 1 बच्चे की मां भी है। हाल ही मे जब वह वर्कआउट के बाद जब उनको स्पॉट किया गया तो स्किन फिट कपड़ों मे शिल्पा की फिटनेस साफ झलक रही थी। पीछे खड़े हुए लोग भी शिल्पा से नजर नही हटा पा रहें थें।

Third party image reference
शादी के बाद छोड़ा था फिल्मों मे काम करना
शिल्पा शेट्टी ने 2009 मे बिजनेसमेन राज कुंद्रा से शादी की थी और जब से उन्होंने फिल्मों मे काम करना छोड़ दिया था। लेकिन काफी साल बाद शिल्पा फिल्म 'निकम्मा' से बॉलीवुड मे वापसी कर रही है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद दी थी। शिल्पा की ये फिल्म अगले साल सिनेमाघरों मे रिलीज होगी।
Source : silver screenpics (Instagram)