आज हम जिस एक्टर की बात करने वाले है उनका नाम टॉम क्रूज हैं। हॉलीवुड फिल्मों में काम करने वाले अभिनेता टॉम क्रूज की लोकप्रियता दुनियाभर में हैं। इन्हे मुख्य रूप से एक्शन फिल्मों के लिए ही जाना जाता है। टॉम ने अपनी दमदार अभिनय से लोगों के दिल को जीत लिया है।
Third party image reference
टॉम को साल 1981 में उन्हें एक मूवीज ENDLESS LOVE में एक छोटा सा रोल मिला जिसमे उनका परफॉरमेंस काफी अच्छा था इसी वजह से उन्हें एक और मूवी TAPS में काम करने का मौका मिला। 1983 में एक और मूवीज RISKEY BUISNESS में काम करने का मौका मिला। इस मूवीज से इनको काफी लोकप्रियता मिली। 1986 में एक मूवी TOP GUN से एक बार और बहुत बड़ी सफलता मिली अब उनकी लोकप्रियता पूरी दुनिया में लगभग फ़ैल गयी थी। इस समय टॉम सुपरस्टार्स में गिने जाने लगे।
Third party image reference
कई सालों तक दुनिया के सबसे हैंडसम एक्टर के स्थान पर रह चुके टॉम क्रूज आज 57 साल की उम्र में भी बेहद हैंडसम और स्मार्ट लगते है। अब टॉम क्रूज एक एक्टर के साथ साथ फिल्म प्रोड्यूसर भी बन गए हैं। टॉम क्रूज को हॉलीवुड में करीब 38 साल हो गए हैं.
Third party image reference
इन 38 सालों के दौरान टॉम क्रूज ने काफी नाम और पैसा कमाया हैं। आपको बता दे कि टॉम क्रूज ने वेस्ट लॉस एंगेल्स में लक्सेरी घर खरीदा है जिसकी कीमत 59 मिलियन डॉलर यानि 424 करोड़ रुपए है और उनकी महंगी चीजों में एक प्राइवेट जेट भी शामिल है जिसकी कीमत करीब 36 मिलियन डॉलर यानि 258 करोड़ रु