Thursday, 21 November 2019

जानिए : अक्षय कुमार की हाउसफ़ुल 4 ने 29 दिनों में कितने करोड़ कमाए, हिट हुई या फ्लॉप


www.google.com
दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं पिछले महीने रिलीज हुई फिल्म हाउसफुल 4 के 29 दिनों के टोटल वर्ल्ड वाइड कलेक्शन के बारे में, की क्या ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई है या हो चुकी है फ्लॉप, तो दोस्तो बात करें अगर खिलाड़ी भईया अक्षय कुमार की फ़िल्म हाउसफुल 4 की, तो 200 करोड़ के बिग बज़ट पर बनने वाली इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ वाला 
www.google.com
और साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बनी इस फ़िल्म की स्टारकास्ट में है सुपरस्टार अक्षय कुमार, बॉबी देओल, रितेश देशमुख, कृति सैनन, कृति खरबंदा, पूजा हेगड़े, जॉनी लीवर, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, चैंकी पांडे और बाहुबली वाले राणा दगुबाती | बात करें फिल्म के अब तक के टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में तो आपको बता दें दोस्तों की इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 29 दिन पूरे करने के साथ साथ ब्लॉकबस्टर हिट होने का वर्डिक्ट भी ले लिया है | यानी ये फ़िल्म हिट नही सुपरहिट नही बल्कि ब्लॉकबस्टर हिट हो चुकी है |

www.google.com
और इस फ़िल्म ने अक्षय कुमार की अपनी ही फ़िल्म मिशन मंगल और केसरी के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है | और फ़िल्म ने इंडिया से कलेक्शन किया है 257 करोड़ का, और ओवरसीज़ से यानी विदेशों से कमाए हैं 71 करोड़ रुपए, वहीं अगर इंडिया और ओवरसीज़ के कलेक्शन को एड किया जाए तो इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन बनता है 328 करोड़, तो दोस्तो ये फ़िल्म 300 करोड़ के क्लब में शामिल होकर ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई है |

www.google.com


वैसे बॉलीवुड के खिलाड़ी भईया अक्षय कुमार एक साल में लगभग 5 फिल्मे करते हैं और उनकी सभी फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित होती है | अक्षय कुमार अकेले ऐसे स्टार हैं जो तीनों खान्स पर भारी पर रहे हैं | फ़िलहाल आज के लिए इतना ही, अगर आप भी ग्रीक गॉड खिलाड़ी अक्षय कुमार के फैन हैं तो इस आर्टिकल को लाइक ज़रूर कर दें | ताकि हम भी आपकी राय समझ पाएँ |