Saturday, 30 November 2019

शूटिंग के दौरान शुरू हुई थी इन 4 अभिनेत्रियों की लव स्टोरी, नंबर 1 का हो चुका है निधन

दोस्तों आज हम आपको 4 ऐसी अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे है। जिनकी लव स्टोरी शूटिंग के दौरान शुरू हुई थी, तो आइये जानते है, कौन है वह अभिनेत्रियां।

Third party image reference
1 - श्रीदेवी : दोस्तों मशहूर अदाकारा श्रीदेवी ने भी निर्देशक बोनी कपूर से शादी की थी। श्रीदेवी बोनी कपूर की दूसरी पत्नी थी, और आपको बता दे, कि दोनों के प्यार के किस्से सिनेमाजगत में काफी चर्चित हैं, और आपकी जानकारी के लिए बता दे, कि 24 फरवरी 2018 को श्रीदेवी का निधन हो गया था।
Third party image reference
2 - सोनाली बेंद्रे : दोस्तों सोनाली बेंद्रे की शादी निर्देशक गोल्डी बहल से हुई। दोनों की मुलाकात साल 1994 में फिल्म "नाराज" के सेट पर हुई। दोनों को गोल्डी बहल की बहन ने मिलवाया था। सोनाली को देखते ही गोल्डी बहल उन्हें दिल दे बैठे थे। लेकिन चार सालों तक उन्होंने सोनाली से कुछ नहीं कहा। इसके बाद फिल्म "अंगारे" की शूटिंग के दौरान उन्होंने सोनाली से अपने दिल की बात कही।

Third party image reference
3 - कल्कि कोचलिन : दोस्तों कल्कि कोचलिन और अनुराग कश्यप फिल्म "देव डी" के दौरान करीब आए। उस वक्त अनुराग पहले से ही शादीशुदा थे। लेकिन कल्कि से शादी करने के लिए उन्होंने बीवी को तलाक दे दिया, और आपको बता दे, कि कल्कि के साथ भी उनका रिश्ता लंबा नहीं चला और फिर कुछ वक्त बाद कल्कि और अनुराग भी अलग हो गए।

Third party image reference
4 - उदिता गोस्वामी : दोस्तों "पाप" और "जहर" जैसी फिल्में करने वाली उदिता गोस्वामी ने भी शादी के लिए एक निर्देशक को ही चुना। नौ साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद उदिता और मोहित सूरी साल 2013 में शादी के बंधन में बंध गए।