Tuesday, 26 November 2019

अब इन 3 नए शहरों में भी हो सकते है आईपीएल मैच, जरूर देखें कहीं इनमें आपका शहर भी तो नहीं

आईपीएल एक ऐसा टी-20 लीग है जो काफी ज्यादा लोकप्रिय है। इसे भारत के अलावा और कई अन्य देशों में भी काफी पसंद किया जाता है।

google
आईपीएल भारत के कई हिस्सों में कई शहरों में खेला जाता है, लेकिन हर साल देश के कई शहरों से उनके यहाँ भी आईपीएल मैच होने की मांग उठती रहती है। लेकिन हर साल उन्हें निराश ही मिलती है। लेकिन इस बार आईपीएल 2020 में उनकी यह निराशा दूर हो सकती है और उन्हें बड़ी सौगात मिल सकती है।

google
दर-असल आईपीएल के मालिकों ने बीसीसीआई के अधिकारीयों से मुलाकात की और उनसे बात की, कि भारत के लखनऊ, गुवहाटी और तिरुवंतपुरम में भी आईपीएल के मैच होने चाहिए।

google
वहीँ उसके बाद बीसीसीआई के एक अधिकारी के अनुसार किंग्स-इलेवन-पंजाब लखनऊ को, राजस्थान-रॉयल्स गुवहाटी को अपना होम ग्राउंड बना सकती है, जबकि तिरुवंतपुरम के बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता।