Saturday, 30 November 2019

शराब ने बर्बाद किया इन तीन अभिनेत्रियों का करियर, नंबर 3 को हो गया था कैंसर

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में बहुत सी ऐसी एक्ट्रेसेस है जो शराब पीने में माहिर हैं और उन्होंने अपना करियर इसी वजह से बर्बाद भी कर लिया l आइये जानते हैं उन एक्ट्रेसेस के बारे में -

1.अमीषा पटेल-


2. अनीता हसनंदानी-


Third party image reference


छोटे पर्दे और बड़े पर्दे की हसीन एक्‍ट्रेस अनीता हसनंदानी अपनी ‘कृष्णा काटेज’ और ‘रागिनी एमएमएस 2’ जैसी शानदार फिल्मों में अपनी धमाकेदार भूमिका में लिए जानी जाती हैं। इसके बाद से अनिता एकता कपूर के सीरियल नागिन का भी हिस्सा रह चुकी है l आप लोगों को बतादे की अनिता भी शराब पीने में आगे है l इस नशे की लत ने उनको काफी नुकसान पहुंचाया है।

Third party image reference

3. मनीषा कोइराला-


Third party image reference


अपनी धमाकेदार अदाकारी के लिए बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचानी जबनाने वाली एक्‍ट्रेस मनीषा कोइराला कई सुपर हिट फिल्मों काम कर चुकी हैं। लेकिन अपनी नशे और स्‍मोंकिग लत के चलते मनीषा कोइराला को कैंसर जैसी घातक बीमारी का शिकार हो चुकी हैं। मनीषा कोइराला बहुत ज्यादा ड्रिंक और नशा करती थी l
वैसे दोस्तों आप लोगों को इन एक्ट्रेस के बारे में क्या कहना है ? कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बताइये l इस पोस्ट को लाइक और शेयर करें l धन्यवाद