Wednesday, 27 November 2019

सारा अली खान ने कहा - मुझे बहुत पसंद है बॉलीवुड के ये 3 अभिनेता, एक है मेरी चाहत

दोस्तों आपको बता दें कि बेहद कम समय में सारा अली खान ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक लोकप्रियता बना ली हैं. वही लोकप्रियता के मामले में सारा अली खान अपने पिता सैफ अली खान और अमृता सिंह से चार कदम आगे हैं. आपको बता दें कि आज सोशल मीडिया पर इनके तगड़े फॉलोअर्स है, तो वहीं देश भर के करोड़ों चाहने वाला भी मौजूद हैं.

गूगल Copyright Holder: SUMAN ENTERTAIN
बढ़ती लोकप्रियता की वजह से सारा अली खान के फैंस उनके हर पसंद-नापसंद को अच्छी तरह से जानना चाहते हैं. तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए सारा से जुड़ी एक और पसंद के बारे में बताने वाले हैं.
गूगल Copyright Holder: SUMAN ENTERTAIN
दरअसल दोस्तों हाल ही में सारा अली खान का एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू लिया गया था और इस इंटरव्यू में उनकी पसंद से जुड़ी कई सवाल भी किए गए थे. उनसे पूछा गया कि आपका फेवरेट हीरो कौन है तो इस पर सारा अली खान ने तीन सुपर स्टारों के नाम बताए थे.

गूगल Copyright Holder: SUMAN ENTERTAIN
दोस्तों सबसे हैरानी की बात तो यह है कि सारा ने हंसकर पहले वाला नाम अपने पिता सैफ अली खान का और दूसरा नाम शाहरुख खान का लेकर बताया कि 'मेरे पापा हमेशा सही मेरे फेवरेट रहे हैं' तो वहीं शाहरुख खान को मैं बचपन से बहुत पसंद करती हूं. मैंने अभी तक उनकी बहुत सारी फिल्में देख ली हैं. इस इंटरव्यू के दौरान सारा किंग खान के कई सारे डायलॉग भी दोहराए थे.

गूगल Copyright Holder: SUMAN ENTERTAIN

गूगल Copyright Holder: SUMAN ENTERTAIN
इसके बाद सारा अली खान ने तीसरा और सबसे अंतिम नाम ऋतिक रोशन का लिया. आपको बता दें कि सारा ऋतिक रोशन की सबसे बड़ी फैन है और उनकी जीवनशैली व्यक्तित्व से काफी ज्यादा प्रभावित भी हैं. अंत में सारा अली खान ने कथित रूप से यह कहा कि मेरी चाहत है कि मुझे भविष्य में ऋतिक रोशन सर के साथ काम करने का मौका जरूर मिलेगा.