टेलीविजन इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक जूही असलम के घर इन दिनों बच्चे की किलकारियां गूंज रही हैं। जूही के घर एक बच्चे ने दस्तक दी हैं। अभिनेत्री ने एक बेटे को जन्म दिया है। आपको बता दें जूही ने अपने बेटे को 19 अगस्त के दिन बेटे को जन्म दिया है। जूही ने अपने बेटे की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है जो इन दिनों खूब तेजी से वायरल हो रही है।
Third party image reference
तस्वीर में आप देख सकते हैं कैसे जूही के पति अपने बेटे के पैर को चूमते हुए दिखाई दे रहे हैं। आपको बता दें जूही के पति का नाम करीम है। जूही ने अपने बेटे की यह तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है हर बेटा अपने पिता के एग्जांपल को फॉलो करता है ना उनके एडवाइस को।
Third party image reference
जूही ने जैसे ही अपने बेटे की या तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है तभी से उनकी यह तस्वीर खूब तेजी से वायरल हुई हो रही है। जूही और करीम की शादी 9 अक्टूबर साल 2018 को संपन्न हुई थी। दोनों की शादी प्राइवेट सेरेमनी में संपन्न हुई थी।
Third party image reference
Third party image reference
प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो जूही ने अपने करियर में कई सुपरहिट सीरियल्स दिए हैं। जूही जोधा अकबर, कुबूल है, इस प्यार को क्या नाम दूं, वॉरियर हाई, बढ़ो बहू जैसे शोज में नजर आ चुकी है। जूही को टेलीविजन इंडस्ट्री में असली पहचान सीरियल बाबा ऐसो वर ढूंढो में मिली थी। यह सीरियल 2010 में आया था। असल जिंदगी में जूही की हाइट 3.5 फुट है। आपको बता दें जूही की एक्टिंग को काफी पसंद भी किया जाता है।
Source- Aaj Tak