फिल्म इंडस्ट्री में बहुत सी ऐसी एक्ट्रेस हैं जिनकी उम्र 30 के पार हैं लेकिन वो देखने में फिर भी कम उम्र लगती हैं. और अपने करियर के चक्कर में वो शादी भी नहीं कर पाती हैं. आज ऐसी ही 34, 36 और 37 वर्षीय की मशहूर साउथ अभिनेत्रियां की हम बात करेंगे जिसने अभी तक शादी नहीं की.
34- नयनतारा
Third party image reference
नयनतारा साउथ इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस हैं. अब तक कई फिल्मों में इन्हें लीड एक्ट्रेस के रूप में देखा गया हैं. नयनतारा का नाम अब तक कई एक्टर के साथ जोड़ा जा चुका हैं. लेकिन असल ज़िन्दगी में नयनतारा 34 साल की होकर भी पति के प्यार से दूर हैं.
36- तृषा कृष्णन
Third party image reference
तृषा कृष्णन भी साउथ इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस हैं. बता दे तृषा कृष्णन ने साल 2015 में बिजनेसमैन वरुण मनियन से सगाई की. लेकिन 5 साल बाद ही वरुण मनियन से तृषा की सगाई टूट गई. आज 36 साल की होकर भी तृषा बिना पति के ज़िन्दगी गुज़र रही हैं.
37- अनुष्का शेट्टी
Third party image reference
अनुष्का शेट्टी साउथ की जानी मानी एक्ट्रेस हैं इन्होंय फिल्म बाहुबली के दोनों पार्ट में अभिनय किया हैं. अनुष्का भी 37 साल की हो गई हैं पर अब तक पति के प्यार से दूर ही हैं.