Thursday, 21 November 2019

केबीसी में 3,20,000 रुपए के लिए पूछा गया ऋषभ पंत से जुड़ा हुआ सवाल, क्या आपको पता है जवाब?

कौन बनेगा करोड़पति का 11वां सीजन टेलीविजन पर छाया हुआ है. दिल्ली के जितेंद्र सिंह से 3 लाख 20 हजार रुपए के लिए क्रिकेट से जुड़ा हुआ सवाल पूछा गया. जितेंद्र सिंह से आईपीएल से जुड़ा हुआ सवाल पूछा गया जिसका उन्होंने जवाब तो सही दिया. लेकिन वह भी वीरेंद्र सहवाग के नाम को देखकर उलझन में पड़ गए.
दरअसल उनसे पूछा गया कि आईपीएल में व्यक्तिगत सर्वाधिक स्कोर किस भारतीय का है. इस सवाल के चार विकल्प थे- ऋषभ पंत, पॉल वोल्टे, मुरली विजय और वीरेंद्र सहवाग. वीरेंद्र सहवाग की बल्लेबाजी से हर कोई परिचित है. इसी वजह से जितेंद्र जी इस सवाल का सही उत्तर देने में उलझ गए. उन्होंने फिर भी सवाल का सही जवाब दिया. बता दें कि ऋषभ पंत से पहले यह रिकॉर्ड कई सालों तक वीरेंद्र सहवाग के नाम ही था. ऐसे में किसी के लिए भी इस सवाल का जवाब देना थोड़ा मुश्किल हो सकता है.

पंत ने तोड़ा था सहवाग का रिकॉर्ड
आईपीएल में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाने का रिकॉर्ड ऋषभ पंत की नाम है, जो इन दिनों लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं. ऋषभ पंत ने यह रिकॉर्ड पिछले साल हैदराबाद के विरुद्ध नाबाद 128 रन की पारी खेलकर बनाया था और उन्होंने वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. इससे पहले यह रिकॉर्ड सहवाग के नाम दर्ज था जिन्होंने 2014 में चेन्नई सुपर किंग्स के विरुद्ध दूसरे क्वालीफायर मैच में 122 रन की पारी खेली थी.