Saturday, 23 November 2019

ये हैं हरियाणा की 3 सबसे मशहूर डांसर, नंबर 3 तो हैं सबकी पसंद

नमस्कार दोस्तों हमारे इस न्यूज़ चैनल में आपका स्वागत है. अगर आप हमारे इस न्यूज़ चैनल पर पहली बार आये हैं तो ऊपर दिए गए पीले रंग के बटन को दबाकर हमें फॉलो करें और जो हमारे पुराने मित्र हैं वो कृपया इस पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर करें.
दोस्तों आपको बताते चलें कि हरियाणा डांस और आर्केस्ट्रा के मामले में भारत का नंबर वन राज्य बन चुका है. जहां एक से बढ़कर एक डांसर मौजूद है. लेकिन दोस्तो आज के हमारे इस पोस्ट में हम आपको हरियाणा के तीन ऐसे बेस्ट डांसर के बारे में बताने वाले हैं जो डांसिंग के मामले में बहुत ही मशहूर है. तो आइये दोस्तों जानते हैं तीन डांसर के बारे में विस्तार से और देखते हैं इनकी खूबसूरत तस्वीर..
ये है 3 मशहूर डांसर..
1. आर शी उपाध्याय :- दोस्तों आर शी उपाध्याय हरियाणा के बहुत ही पोपुलर डांसर हैं. आपको बताते चलें कि आर शी उपाध्याय यूपी में की रहने वाली है जिन्होंने हरियाणा में जाकर एक डांसर ग्रुप में अपने करियर को बनाने का फैसला किया था. आपको बता दें कि आप ही बहुत ही जल्दी ही लोगों के दिलों पर राज करने लगी. बताते चलें की आरती प्रसिद्ध डांसर सपना के साथ भी कई बार मंच पर साझा कर चुकी है.

ये हैं हरियाणा की 3 सबसे मशहूर डांसर, नंबर 3 तो हैं सबकी पसंद
Third party image reference
2. प्रिया चौधरी :- दोस्तों हम आपको बता दें कि प्रिया चौधरी को छोटे सपना के नाम से भी जाना जाता है. बताते चले कि प्रिया चौधरी अब तक की सबसे कम उम्र की डांसर है. इनका असली नाम प्रिया चौधरी है. सपना ने इनके बारे में कई बार बात भी की है और हम आपको बता दें कि इस सूची में वह दूसरे स्थान पर है.

Third party image reference
3. सपना चौधरी :- दोस्तों अगर आप हरियाणा के सबसे लोकप्रिय और बेहतरीन डांसर की बात करें तो इसमें सपना चौधरी का नाम ना आए ऐसा हो ही नहीं सकता. दोस्तों सपना चौधरी हरियाणा की नहीं बल्कि आज वह बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी डांस कर रही है और भारत अपना जलवा दिखा रही है. आपको बता दें कि सपना चौधरी को हर कोई पसंद करता है.

Third party image reference
दोस्तों आपको आज का हमारा ये पोस्ट कैसा लगा कमेंट में जरूर बताये और इसी तरह के पोस्ट पाते रहने के लिए हमें फॉलो जरूर करे. धन्यवाद!
Source = Amarujala & IMDb.com