Saturday, 23 November 2019

अपने पति को छोड़ चुकी है यह खूबसूरत अभिनेत्री, विवाह के केवल 2 माह पश्चात ही लिया तलाक

बॉलीवुड की अनेक ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जिन्होंने विवाह कर ली है. उन्हीं में से अनेक अभिनेत्रियाँ ऐसी भी हैं जिन्होंने विवाह के कुछ माह पश्चात ही तलाक ले लिया है. आज हम बॉलीवुड की एक ऐसी ही एक्ट्रेस के संबंध में चर्चा करेंगे जिन्होंने विवाह के केवल 2 माह पश्चात ही अपने पति से तलाक ले लिया था.
शीना शाहबादी

अपने पति को छोड़ चुकी है यह खूबसूरत अभिनेत्री, विवाह के केवल 2 माह पश्चात ही लिया तलाक
Third party image reference
सीना बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री में से एक है परंतु उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिली। वर्ष 2008 में उन्होंने वैभव गोरे से शादी की थी। लेकिन शादी के बाद यह अपने पति से खुश नही थी, जिस वजह से मात्र 2 महीने मे ही इन्होने अपने पति से तलाक ले लिया।

Third party image reference
1982 में प्रदर्शित हिट फिल्म ‘नदिया के पार’ की नायिका साधना सिंह की बेटी हैं शीना शाहबादी।

Third party image reference
शादी को अपनी जिंदगी की भयंकर भूल मानने वाली शीना का कहना है कि यह बात सही है, लेकिन मोहित और वे अलग हो चुके हैं। शीना ने यह स्पष्ट नहीं किया कि उनके अलग होने की वजह क्या है और उनके बीच तलाक हुआ है या नहीं।
Source: www.amarujala.com