Wednesday, 27 November 2019

2 साल तक ऋतिक के साथ रही रिलेशनशिप में और अब चाहती है शादी करना, सेट पर आई तो लगी शर्माने

बॉलीवुड की एक ऐसी खूबसूरत अभिनेत्री जो अपने बयानों से ही विवादों में आ जाती है। लेकिन अपनी हर फिल्म में अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीत लेती है। आज हम बात कर रहे 2 बार की नेशनल आवर्ड विजेता कंगना रनौत की जो सुपरस्टार ऋतिक रोशन के साथ 2 साल तक रिलेशनशिप में रही थी और अब 32 साल की कंगना शादी करना चाहती है। हाल ही में कंगना अपनी शूटिंग की नाईट शिफ्ट में पहुँची जहां वो सेट पर मीडिया के कैमरे को देख शर्माने लगी।

Third party image reference
सेट पर आई तो लगी शर्माने
कंगना अपनी लाइफ बहुत खुलकर जीती है। कंगना का स्वभाव या तो वो बहुत गुस्से में नजर आती है या तो फिर उनके चेहरे पर बहुत खुशी नजर आती है। हाल ही में कंगना देर रात नाईट शिफ्ट में अपनी फिल्म के सेट पर शूटिंग करने के लिए पहुँची। और उनका चेहरा बहुत खुश नजर आ रहा था। और काफी अच्छे मूड में थी।
Third party image reference
कंगना जब कार के बाहर आई तो मीडिया के कैमरों को देख शर्माने लगी वो अपनी नजरे कैमरे को देख चुराने लगी। ऐसा स्वभाव कंगना का बहुत कम देखने को मिलता है। उन्होंने फिर उन्होंने हाय किया और अंदर चली गयी। उन्होंने गुची का व्हाइट टॉप पहना हुआ था और ब्लू डेनिम के शॉर्ट्स पहनी हुई थी। जिसमें उनकी हॉटनेस का कोई जवाब नही था। कंगना अपने पहले वाले लुक में नजर आई जिसमें उनके वही घने कर्ली बाल देखने को मिले।

Third party image reference
2 साल तक ऋतिक के साथ रही रिलेशनशिप में, अब चाहती है शादी करना
कंगना फिल्म इंडस्ट्री की ऐसी अभिनेत्री है जो अपनी एक्टिंग के दम पर फिल्म को हिट करवाने की काबिलियत रखती है। और बहुत ही डैरिंग महिला भी है जो हर बात खुलकर सबके सामने रखती है। हाल ही में एक मैगजीन के लिए कंगना का इंटरव्यू लिया गया था। जिसमें उन्होंने अपनी निजी जिंदगी के बारे में बताया। कंगना, आदित्य पंचोली और अध्यन सुमन के साथ भी रिलेशनशिप में रह चुकी है। लेकिन वो तब ज्यादा सुर्खियों रही जब ऋतिक को फिल्म 'क्रीष 3' के बाद से डेट करने लगी। दोनों ही 2 साल तक एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में रहे और फिर उनके बीच काफी विवाद भी हुआ जिसके चलते उनका ब्रेकअप हो गया। कंगना ने अपने इंटरव्यू में बताया कि वो जरूर एक अच्छे जीवनसाथी की चाह में और शादी करना चाहती है। उन्हें जब कोई ऐसा लड़का मिलेगा जो उन्हें समझ सके तो शादी करने में देरी नही करेंगी। अभी तो फिलहाल अपने कैरियर में और आगे बढ़ना चाहती है। अब वो फिल्म 'पंगा' में नजर आने वाली है जो 24 जनवरी 2020 को रिलीज होगी।