काम के साथ साथ जिंदगी में प्यार भी बेहद जरूरी है और इसी वजह से शायद ग्लैमरस इंडस्ट्री में हर कलाकार किसी न किसी को डेट कर रहा है। लेकिन शुरुआत में करियर ज्यादा मायने रखता है और तभी शायद टीवी की कई अभिनेत्रियां अभी सिर्फ अपने काम पर फोकस किये हुई हैं। टीवी अभिनेत्री अलीशा पंवार भी एक ऐसी ही एक्ट्रेस हैं।
Third party image reference
अलीशा पंवार टीवी की उन एक्ट्रेसेज़ में से हैं जिन्हें बहुत थोड़े वक़्त में बहुत जल्दी पॉपुलैरिटी मिली है। लेकिन उनके टैलेंट को देखते हुए ये तय है कि वो अभी तो बिल्कुल भी रुकने वाली नहीं हैं। अलीशा के टीवी करियर की कहानी अपने आप में किसी मोटिवेशनल स्टोरी से कम नहीं है। अलीशा का जन्म 25 जुलाई 1996 को शिमला में हुआ था वह वही पली-बढ़ी हैं। उनके पापा का नाम दिनेश और मम्मी का नाम अनीता है। बचपन में ही उन्होंने एक्टिंग को सीरियसली ले लिया था वह इसी फील्ड में कुछ ना कुछ करना चाहती थीएक ब्यूटी कांटेस्ट में उन्होंने 'शिमला क्वीन' का खिताब भी जीता था।
Third party image reference
अलीशा की उम्र 23 साल से ज्यादा हो चुकी है और वह इस समय अपना सारा फोकस सिर्फ अपने करियर पर कर रही है। फिलहाल वह प्यार के चक्कर में भी पड़ना नहीं चाहती हैं और यही वजह है कि आज तक उन्होंने किसी भी लड़के को डेट नहीं किया है और अभी भी नहीं कर रही है। उनकी जिंदगी में अभी तक कोई बॉयफ्रेंड नहीं था।
Third party image reference
आपकी अच्छी जानकारी के लिए बताते चलें, फिल्म 'अक्कड़ बक्कड़ बम्बे बो' में उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था। बेगूसराय से उन्होंने अपने टीवी करियर की शुरुआत की थी, लेकिन उनका रोल छोटा था जिसकी वजह से उन्हे किसी ने नोटिस ही नहीं किया। 'इश्क में मरजावां' के बाद उन्हें हर कोई पहचानने लगा, जिसमें वह अभिनेता अर्जुन बिजलानी के अपोजिट नजर आई थी। उन्होंने सीरियल में पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों किरदार निभाए थे।