Thursday, 21 November 2019

सलमान 23 लाख तो दीपिका 13 लाख, हर महीने लाखों का बिजली बिल भरते है ये 7 बॉलीवुड स्टार्स

बॉलीवुड सितारों की हर एक चीज बड़ी अलग होती है। ये न सिर्फ अपने घर,आउटफिट और एक्सेसरीज पर खूब पैसा खर्च करते हैं। बल्कि इनके बिजली का बिल भी लाखों में आता है। करोड़ों के मकान में रहने वाले यह बॉलीवुड स्टार्स जितना बिजली का बिल भरते हैं उतने में तो आप अच्छा खासा एक फ्लैट खरीद सकते हैं। तो आइए जानते है कौन से स्टार कितना बिजली का बिल भरते हैं।

Third party image reference
7) दीपिका पादुकोण - दीपिका पादुकोण हर महीने 13 लाख रुपए बिजली का बिल भरती है। बता दे दीपिका ने हाल ही में रणवीर सिंह से शादी की है। फिलहाल दीपिका ने 'छपाक' नाम की फिल्म साइन की है। जिसे मेघना गुलजार डायरेक्ट कर रही है।
Third party image reference
6) कैटरीना कैफ़ - दीपिका की तरह ही कैटरीना भी अपने मुंबई वाले घर में अकेले रहती हैं। वो हर महीने करीब 10 लाख का बिजली बिल भरती हैं।

Third party image reference
5) अमिताभ बच्चन - अमिताभ बच्चन अपने परिवार के साथ मुंबई के जुहू इलाके में स्थित अपने बंगले 'जलसा' में रहते है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उनके इस बंगले का मंथली बिल भी 22 लाख रुपए आता है।

Third party image reference
4) आमिर खान - बिल भरने के मामले में आमिर भी किसी से कम नहीं है आमिर अपने बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में रहते है जसिकी कीमत करीब 60 करोड़ रुपए है। आमिर खान बिजली बिल के तौर पर 22 लाख रुपए का भुगतान करते है।

Third party image reference
3) सलमान खान - दबंग खान याने सलमान भी बिजली के बिल भरने में पीछे नहीं है मुंबई के गैलेक्सी अपार्टमेंट में एक फ्लैट में ही रहते हैं लेकिन उन्हें हर महीने 23 लाख रूपये बिजली का बिल भरना पड़ता है।

Third party image reference
2) सैफ अली खान - अपने पिता मंसूर अली खान के निधन के बाद सैफ पटौदी के नवाब बने। सैफ सिर्फ नाम के ही नवाब नहीं है बल्कि उनके शौक भी नवाबों वाले है। आपको जानकर हैरानी होगी की सैफ के पटौदी पैलेस की कीमत 750 करोड़ है। सैफ हर महीने 30 लाख रुपए बतौर अपने बंगले के बिजली का बिल भरते है।

Third party image reference
1) शाहरुख़ खान - बॉलीवुड के बादशाह का बिजली का बिल भरने में नाम सबसे ऊपर आता है क्योंकि सबसे अधिक बिजली का बिल शाहरुख खान ही चुकाते हैं अपनी लाइफ को बादशाह की तरह जीने वाले शाहरुख खान को बादशाह की तरह ही बिजली का बिल भी भरना पड़ता है आपको जानकर हैरानी हो रही होगी लेकिन शाहरुख के बंगले मन्नत का बिजली का बिल हर महीने 43 लाख रुपए आता है।


दोस्तों अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगे तो पोस्ट को लाइक, कमेंट और शेयर जरुर करें। ऐसी ही खबरें लगातार पाने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें।