Tuesday, 26 November 2019

मजांसी टी-20 लीग से विदाई लेने के बाद क्रिस गेल का जमकर उड़ा मजाक

दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज माने जाने वाले क्रिस गेल जब फॉर्म में होते हैं तो उनकी काफी मांग होती है, लेकिन पिछले कुछ समय से इस कैरेबियाई खिलाड़ी के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं है। अपने खराब प्रदर्शन के कारण लंबे समय से आलोचनाओं के घेरे में रहे गेल को आखिरकार दर्द हो रहा है, यह कहते हुए कि उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में खेली जा रही मजांसी टी-20 लीग से विदाई ले ली है।

Third party image reference
ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार गेल ने कहा, "जैसे ही मैं दो या तीन मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं करता हूं, वैसे ही 40 वर्षीय गेल टीम के लिए बोझ बन जाता है, उन्होंने कहा, मैं केवल इस टीम की ही बात नहीं कर रहा हूं। फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलते हुए पिछले कई वर्षों में मैंने यह आंकलन किया है। अगर मैं दो, तीन या चार पारियों में रन नहीं बनाता हूं तो क्रिस गेल बोझ बन जाता है। ऐसा लगता है कि एक खास व्यक्ति टीम के लिए बोझ है।

Third party image reference
गेल ने मजांसी टी-20 लीग में जोजी स्टार्स के लिए छह पारियों में केवल 101 रन बनाए हैं और इसके साथ ही उन्होंने टूर्नामेंट को अलविदा कह दिया। रविवार को उन्होंने टूर्नामेंट का अपना आखिरी मैच खेला, जिसमें उन्होंने 54 रनों की शानदार पारी खेली, जो इस टूर्नामेंट में उनकी आखिरी पारी थी।

Third party image reference
21 सितंबर 1979 को जमैका में जन्मे गेल ने 11 सितंबर 1999 को भारत के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया। वेस्टइंडीज के लिए 103 टेस्ट और 301 वनडे खेलने वाले गेल दुनिया भर में टी-20 लीग खेलते हैं। बारिसल बर्नर, चटगांव वाइकिंग्स, ढाका ग्लेडिएटर्स, आईसीसी वर्ल्ड इलेवन, जमैका, जमैका तल्लावासा, कराची किंग्स, किंग्स इलेवन पंजाब, मैटाबेलैंड टस्कर्स, मेलबर्न रेनेगेड्स, रंगपुर राइडर्स, सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स, स्टैनफोर्ड सुपरस्टार, सिडनी थंडर, वैंकूवर नाइट्स प्रमुख हैं।

Third party image reference
फॉलो करके मेरा उत्साह बढ़ाने में मेरी मदद करें, जिससे मैं आपके लिये और अच्छीे मनोरंजक एंव हास्यप्रद तस्वीरें ला सकू।