नमस्कार दोस्तों आप सभी का एक बार फिर से स्वागत हैं, दोस्तों बात करते है, आईसीसी टेस्ट, वनडे और टी-20 रैंकिंग में कौन-कौन से बल्लेबाज टॉप पर है और भारतीय बल्लेबाजों की क्या स्थिति है -
1. आईसीसी टेस्ट रैंकिंग -
Copyright Holder: freshjankari
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग मे टॉप बल्लेबाजों की लिस्ट मे पहले स्थान पर है स्टीव स्मिथ, स्मिथ ने कुल 937 पॉइंट है, दूसरे स्थान पर है कप्तान विराट कोहली, कोहली के कुल 912 पॉइंट है, चेतेश्वर पुजारा के 790, अंजिक्य रहाणे के कुल 759, रोहित शर्मा के 701 और मयंक अग्रवाल के कुल 691 पॉइंट है, इस लिस्ट मे कुल 5 भारतीय बल्लेबाज़ शामिल है।
2. आईसीसी वनडे रैंकिंग -
Copyright Holder: freshjankari
आईसीसी वनडे रैंकिंग मे कप्तान विराट कोहली 895 पॉइंट के साथ सबसे आगे है, दूसरे स्थान पर हिटमैन रोहित शर्मा है, शर्मा के कुल 863 पॉइंट है, इस तरह से शुरू के टॉप 2 बल्लेबाज भारतीय बल्लेबाज है, बाबर आजम के 834 पॉइंट है और तीसरे स्थान पर है।
3. आईसीसी टी-20 रैंकिंग -
आईसीसी टी-20 रैंकिंग मे सबसे आगे है बाबर आजम, बाबर आजम के कुल 879 पॉइंट है, दूसरे स्थान पर एरोन फिंच है, फिंच के कुल 810 पॉइंट है, रोहित शर्मा के 679 पॉइंट है और वे आठवे स्थान पर है, वही लोकेश राहुल के 663 पॉइंट है और वे नौवे स्थान पर है, दोस्तो इस बारे मे आपके क्या राय है, आप हमे कमेंट करके जरूर बताइये।
Copyright Holder: freshjankari
जानकारी अच्छी लगी हो तो लाइक, शेयर और फॉलो जरुर करे, धन्यवाद दोस्तों.