आज पोस्ट के माध्यम से हम आपको 2020 में रिलीज होने वाली उन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो ब्लॉकबस्टर साबित हो सकती है l
1. तानाजी
Third party image reference
यह फिल्म जनवरी 2020 को रिलीज होने जा रही है आपको बता दें कि यह फिल्म इतिहास की सच्ची घटना पर आधारित है। इस फिल्म में अजय देवगन इतिहास के महान योद्धा तानाजी के किरदार में नजर आएंगे, वहीं सैफ अली खान और काजोल भी इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाएंगे, इस फिल्म को लोग पहले ही ब्लॉकबस्टर मान चुके हैं।
2. बागी 3
Third party image reference
बागी और बागी 2 की सफलता के बाद एक बार फिर से टाइगर श्रॉफ अपनी तीसरी सीक्वल बागी3 लेकर आ रहे हैं। आपको बता दें कि इस फिल्म में उनके साथ रितेश देशमुख और श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे, यह फिल्म अहमद खान के निर्देशन में बनाई जा रही है और इस फिल्म को साजिद नाडियावाला प्रोड्यूस कर रहे हैं, यह फिल्म 6 मार्च 2020 में रिलीज की जाएगी।
3. सूर्यवंशी
Third party image reference
एक्शन से भरपूर यह फिल्म रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनाई जा रही है, आपको बता दें कि इसे करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ लीड रोल में नजर आएंगे, वहीं अजय देवगन और रणवीर सिंह महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे, यह फिल्म 27 मार्च 2020 में रिलीज की जाएगी।
4. 83
Third party image reference
यह फिल्म भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रह चुके कपिल देव की जिंदगी पर बनाई जा रही है, आपको बता दें कि इस फिल्म में 1983 के विश्वकप जीतने की पूरी कहानी दिखाई जाएगी। इस फिल्म में रणवीर सिंह कपिल देव की भूमिका निभा रहे हैं, वहीं दीपिका पादुकोण इस फिल्म में कपिल देव की पत्नी का किरदार निभाते हुए नजर आएंगी, यह फिल्म 10 अप्रैल 2020 में रिलीज होगी।
5. लक्ष्मी बॉम्ब
Third party image reference
दक्षिण भारत की सुपरहिट फिल्म कंचना की रिमेक लक्ष्मी बम 2020 में ईद के मौके पर रिलीज होगी। आपको बता दें कि इस फिल्म में अक्षय कुमार एक नामर्द की भूमिका निभाएंगे, यह फिल्म हॉरर कॉमेडी से भरपूर होगी।
6. राधे
Third party image reference
राधे फिल्म की शूटिंग हाल ही में शुरू हुई है आपको बता दें कि यह साल 2009 में आई फिल्म वांटेड का सीक्वल होगी। इस फिल्म को दक्षिण भारतीय फिल्मों के मशहूर निर्देशक प्रभु देवा डायरेक्ट कर रहे हैं, इस फिल्म को ईद 2020 के मौके पर रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म में रणदीप हुड्डा, जैकी श्रॉफ, दिशा पटानी और जरीना वहाब मुख्य किरदार में नजर आएंगे।
7. मुंबई सागा
Third party image reference
संजय गुप्ता के निर्देशन में बन रही है फिल्म एक्शन और क्राइम से भरपूर है l आपको बता दें कि इस फिल्म में इमरान हाशमी, जॉन इब्राहिम, काजल अग्रवाल, सुनील शेट्टी, प्रतीक बब्बर, अनिल कपूर जैसे कई बड़े सितारे नजर आएंगे, इस फिल्म को भी लोग पहले थी ब्लॉकबस्टर मान रहे हैं।
8. सत्यमेव जयते 2
Third party image reference
साल 2018 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म सत्यमेव जयते की दूसरी सीक्वल सत्यमेव जयते 2 साल 2020 में रिलीज की जाएगी। आपको बता दें कि इस फिल्म में पहले की तरह जॉन अब्राहम एक बार फिर से एक्शन अवतार में नजर आएंगे। यह फिल्म मिलाप जवेरी के निर्देशन में बनाई जा रही है l वहीं इसे भूषण कुमार और निखिल आडवाणी प्रोड्यूस कर रहे हैं, इस फिल्म को भी फैंस पहले से ही ब्लॉकबस्टर मान चुके हैं।
9. पृथ्वीराज
Third party image reference
चंद्रप्रकाश द्विवेदी के निर्देशन में बनाई जा रही फिल्म पृथ्वीराज 13 नवंबर 2020 को रिलीज की जाएगी। आपको बता दें कि यह फिल्म इतिहास के महान योद्धा पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित होगी, जिसमें अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म का पोस्टर भी जारी कर दिया गया है जिसमें अक्षय कुमार जबरदस्त लुक में नजर आ रहे हैं।
10. लाल सिंह चड्ढा
Third party image reference
इन दिनों आमिर खान की आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा काफी सुर्खियों में हैं l आपको बता दें कि लाल सिंह चड्डा फिल्म 1994 में टॉम हैंक्स की फिल्म फॉरेस्ट गंप की रीमेक होगी l जिसमें आमिर खान के साथ करीना कपूर लीड रोल में नजर आएंगे। आपको बता दें कि इस फिल्म में शाहरुख खान कैमियो रोल करते हुए दिखाई देंगे l यह फिल्म 25 दिसंबर 2020 को रिलीज की जाएगी l हालांकि इस फिल्म को अभी से लोग ब्लॉकबस्टर मान चुके हैं।