दोस्तों बॉलीवुड वैसे तो कई कैटेगरी में फिल्में बनाता है। उसमे से कॉमेडी की कैटेगरी काफी ज्यादा पसंद की जाती है। पिछले कुछ सालों में कॉमेडी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया प्रदर्शन किया है। तो चलिए देखते है बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त की टॉप 10 कॉमेडी फिल्में कौनसी है? और इस साल की किन फिल्मों ने टॉप 10 में एंट्री की है?
इस साल की 3 कॉमेडी फिल्में
Copyright Holder: Bollywood Masterji
इस साल की फ़िल्म हाउसफुल 4 ने ऑल टाइम कॉमेडी लिस्ट में टॉप जगह हासिल की है। इस फ़िल्म ने पिछली टॉप फ़िल्म गोलमाल अगेन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। और यह दो सौ करोड़ क्लब में एंट्री करने वाली दूसरी कॉमेडी फिल्म बनी है। इसके अलावा इस साल की आयुष्मान खुराना की फिल्में बाला और ड्रीम गर्ल भी इस लिस्ट में शामिल हुई है। तो इस साल की तीन कॉमेडी फिल्मों से आपको कौनसी फ़िल्म क्लास कॉमेडी फिल्म लगी?
ऑल टाइम टॉप 10 लिस्ट
Copyright Holder: Bollywood Masterji
अगर बात ऑल टाइम टॉप लिस्ट की की जाए तो इस लिस्ट में टॉप पर अब अक्षय कुमार का राज है। उनकी फिल्म हाउसफुल 4 अब बॉलीवुड की टॉप कॉमेडी फिल्म है। इस लिस्ट की सभी फिल्में सौ करोड़ में शामिल रही है। लिस्ट की आखरी फ़िल्म अजय देवगन की फ़िल्म गोलमाल 3 है। इस फ़िल्म ने एक सौ आठ करोड़ का बिजनेस किया है। तो इस लिस्ट की कौनसी फ़िल्म आपको सबसे अच्छी लगी?
लिस्ट के टॉप स्टार
Copyright Holder: Bollywood Masterji
लिस्ट पर गौर करेंगे तो आपको पता चलेगा कि कॉमेडी सेगमेंट में अक्षय कुमार, अजय देवगन और आयुष्मान खुराना का तगड़ा कॉम्पिटिशन है। क्यों कि इन तीनों की तीन तीन फिल्में इस लिस्ट में शामिल है। जब कि भाईजान सलमान भी इस लिस्ट में अपनी फ़िल्म रेडी से इन सबका साथ दे रहे है। तो आने वाले समय मे इस लिस्ट पर किसका राज चलेगा? और किस अभिनेता को आप एक हाई क्लास कॉमेडी अभिनेता मानते है?
स्त्रोत - यह जानकारी बॉलीवुड की ट्रेड साइट बॉक्स ऑफिस इंडिया की जानकारी पर आधारित है। कोई भी कमेंट करने से पहले कृपया स्त्रोत की जांच अवश्य करें।