दोस्तों जिंदगी एक कंपीटिशन है। यहां इंसान किसी न किसे से आगे निकलना चाहता है। फिल्मों को आर्ट कहे या बिजनेस यहां भी कंपीटिशन है। भारतीय फिल्मों का यह दशक काफी रोमांचक और मजेदार रहा है। तो चलिए देखते है इस दशक हर साल में कौनसी फिल्में टॉप 3 में रही। और कितना रहा इनका बिजनेस?
1. 2010
Copyright Holder: Bollywood Masterji
इस साल सलमान खान की फ़िल्म दबंग साल की नंबर वन फ़िल्म रही। वही दूसरे और तीसरे नंबर पर अजय देवगन की फिल्में रही। तो इस साल की कौनसी फ़िल्म आपको सबसे अच्छी लगी?
2. 2011
Copyright Holder: Bollywood Masterji
सलमान खान की फ़िल्म बॉडीगार्ड इस साल की सबसे ज्यादा बिजनेस करनेवाली फ़िल्म रही थी। दूसरे नम्बर पर भी इस साल सलमान का दावा रहा। दूसरे नम्बर पर उनकी फिल्म रेडी थी। वही तीसरे नम्बर पर शाहरुख खान की फ़िल्म रा वन रही। तो आपको इनमें से कौनसी फ़िल्म अच्छी लगी?
3. 2012
Copyright Holder: Bollywood Masterji
इस साल भी नंबर वन और नंबर दो पर सलमान खान की ही फिल्में रही। एक था टाइगर और दबंग 2 नंबर वन और टू पर रही। वही तीसरे नंबर पर अक्षय कुमार की फ़िल्म राउडी राठौर रही। यह अक्षय की इस लिस्ट की एकमात्र फ़िल्म है। तो आप को इनमें से कौनसी फ़िल्म अच्छी लगी?
4. 2013
Copyright Holder: Bollywood Masterji
आमिर खान की फ़िल्म धूम 3 इस साल की नंबर वन फ़िल्म रही। दूसरे नंबर पर शाहरुख की फ़िल्म चेन्नई एक्सप्रेस रही। तीसरे नंबर हृतिक रोशन की फ़िल्म क्रिष 3 रही है। तो इस साल की कौनसी फ़िल्म आपको अच्छी लगी?
5. 2014
Copyright Holder: Bollywood Masterji
आमिर खान की फ़िल्म इस साल की सबसे बड़ी फिल्म रही थी। वही सलमान खान की फ़िल्म किक दूसरे और शाहरुख खान की फ़िल्म हैप्पी न्यू ईयर तीसरे नंबर पर रही। नंबर चार पर हृतिक की फ़िल्म बैंग बैंग और पांच पर सिंघम फिल्में रही थी। तो इस साल की कौनसी फ़िल्म आपको पसंद है?
6. 2015
Copyright Holder: Bollywood Masterji
सलमान खान की फ़िल्म बजरंगी भाईजान इस साल की नंबर वन फ़िल्म रही थी। दुसरे नंबर पर भी सलमान खान की फ़िल्म प्रेम रतन धन पायो थी। तीसरे नंबर पर रणवीर और दीपिका पादुकोण की फ़िल्म बाजीराव मस्तानी रही। चौथे नंबर पर तनु वेड्स मनु रिटर्न्स और पांचवे नंबर पर शाहरुख की फ़िल्म दिलवाले रही थी।
7. 2016
Copyright Holder: Bollywood Masterji
आमिर खान की फ़िल्म दंगल इस साल की नम्बर वन फ़िल्म रही। यह विदेशों से सबसे ज्यादा बिजनेस करनेवाली हिंदी फिल्म है। दूसरे नंबर पर सलमान खान की फ़िल्म सुल्तान और तीसरे नंबर पर सुशांत सिंह राजपूत की धोनी की बायोपिक फ़िल्म रही थी। चौथे और पांचवे नंबर पर अक्षय की फिल्में एयरलिफ्ट और रुस्तम रही थी।
8. 2017
Copyright Holder: Bollywood Masterji
सलमान खान की फ़िल्म टाइगर जिंदा है इस साल नंबर वन फ़िल्म रही थी। दूसरे नंबर पर अजय देवगन की फ़िल्म गोलमाल अगेन और तीसरे नंबर पर वरुण धवन की फ़िल्म जुड़वा 2 रही थी। चौथे नंबर पर रईस और पांचवे नंबर पर हृतिक की फ़िल्म काबिल रही। तो आपको इस साल की कौनसी फ़िल्म अच्छी लगी?
9. 2018
Copyright Holder: Bollywood Masterji
पिछले साल रणबीर कपूर की फ़िल्म पहली बार साल के टॉप 3 में और वो भी पहले नंबर पर रही। दूसरे नंबर पर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की फ़िल्म पद्मावत रही। वही तीसरे नंबर पर सलमान खान की फ़िल्म रेस 3 रही। तो आपको इस साल की कौनसी फ़िल्म अच्छी लगी?
10. 2019
Copyright Holder: Bollywood Masterji
इस साल अब तक के बिजनेस पर ध्यान दें तो नंबर वन पर हृतिक की फ़िल्म वॉर है। वही शाहिद की कबीर सिंह दूसरे नम्बर पर है। वही उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक है। फिलहाल कुछ बड़ी फिल्मों की रिलीज की संभावना है। तो कैसी होगी इस साल की टॉप 3 लिस्ट?
किस अभिनेता की कितनी फिल्में?
Copyright Holder: Bollywood Masterji
अगर इस लिस्ट पर नजर डालें तो आप समझ सकते है कि इस लिस्ट की सबसे ज्यादा फिल्में सलमान के नाम है। तीस में से ग्यारह फिल्में उनके नाम है। जिनमे से नंबर एक पर पांच और नंबर दो पर पांच फिल्में है। दूसरे नंबर पर आमिर है। तो आप किसे इस दशक का सुपरस्टार कहेंगे?
स्त्रोत - यह जानकारी विभिन्न बॉक्स ऑफिस साइट से कम्पेयर कर ली गई है। यह आंकड़े भारत के नेट बिजनेस के आंकड़े है।