दोस्तों टी-20 मैचो मे मेडन ओवर फेक पाना और विकेट ले पाना गेंदबाजो के लिए बहुत ही मुश्किल होता है, लेकिन कुछ गेंदबाजो ने अपने बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर मेडन ओवर भी फेके और विकेट भी लिए, तो चलिए जानते है, टी-20 मैचो मे सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेकने वाले और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजो के बारे मे -
1. सबसे ज्यादा मेडन ओवर -
Copyright Holder: freshjankari
टी-20 मैचो मे सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेकने वाले गेंदबाजो की लिस्ट मे पहले स्थान पर है श्रीलंका के खिलाड़ी नुवान कुलशेखरा, कुलशेखरा ने कुल 6 मेडन ओवर फेके है, दूसरे स्थान पर जसप्रीत बुमराह है, बुमराह ने कुल 5 ओवर, मेडन फेके है, तीसरे स्थान पर हरभजन सिंह है, हरभजन सिंह ने भी कुल 5 मेडन ओवर फेके है, वही ट्रेंट जॉनसन, अजंता मेंडिस, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद नबी और मोहम्मद नवीद ने 5 - 5 मेडन ओवर फेके है।
Third party image reference
2. सबसे ज्यादा विकेट -
टी-20 मैचो मे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज है लसिथ मलिंगा, मलिंगा ने कुल 106 विकेट ले लिए है, दूसरे स्थान पर 98 विकेट के साथ शाहिद अफरीदी और तीसरे स्थान पर 92 विकेट लेकर शाकिब अल हसन है, राशिद खान ने कुल 84 विकेट लिए है और छठवे स्थान पर है, इस बारे मे आपके क्या राय है, आप हमे कमेंट करके जरूर बताइये।