Saturday, 23 November 2019

शर्टलेस होने के बाद बिल्कुल अच्छे नहीं लगते यह सितारे, नंबर 1 दिखता है कमजोर

आजकल फिल्मों में अभिनेताओं द्वारा शर्ट उतारने का ट्रेंड तेजी से चल पड़ा है। इन फिल्मी सितारों के शर्टलेस होते ही थिएटर हॉल सीटियों और तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजने लगता है। लेकिन शर्टलेस लुक सब पर सूट नहीं करता। आज हम उन फिल्म स्टार्स की चर्चा करने जा रहे हैं जो शर्टलेस होने के बाद बिल्कुल अच्छे नहीं लगते। इस लिस्ट में नंबर 1 शर्टलेस लुक में कमजोर नजर आता है।
4. गोविंदा

शर्टलेस होने के बाद बिल्कुल अच्छे नहीं लगते यह सितारे, नंबर 1 दिखता है कमजोर
Third party image reference
गोविंदा ने हमेशा से ही बॉडी को प्राथमिकता ना देकर अपने टैलेंट को प्राथमिकता दी है। उन्हें आपने बहुत कम फिल्मों में शर्टलेस होते देखा होगा। शर्ट उतारने के बाद गोविंदा बिल्कुल अच्छे नहीं लगते। ऊपर नजर आ रही तस्वीर को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं।
3. रणबीर कपूर

Third party image reference
अगर आपने आमिर खान की फिल्म पीके पूरी देखी है तो फिल्म का एंडिंग सीन देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि रणबीर कपूर शर्टलेस होने के बाद कैसे दिखते हैं। बात करें तो रणबीर कपूर को शर्टलेस देखकर हंसी आती है। शर्टलेस लुक उनकी पर्सनालिटी पर बिल्कुल भी सूट नहीं करता।
2. कार्तिक आर्यन

Third party image reference
कार्तिक आर्यन बॉलीवुड में न्यूकमर एक्टर हैं। उन्होंने बहुत कम समय में बॉलीवुड में अच्छी खासी पहचान बना ली है। अन्य बॉलीवुड सितारों की तरह उनकी मस्कुलर बॉडी नहीं है इसलिए शर्ट उतारने के बाद वह कुछ खास अच्छे नहीं लगते। क्या कार्तिक आर्यन को फिल्मों में शर्टलेस होना चाहिए या नहीं। आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।
1. धनुष

Third party image reference
दक्षिण भारतीय फिल्मों के अभिनेता धनुष दुबली और पतली कद-काठी के अभिनेता हैं। साउथ की एक्शन फिल्मों में उन्हें एक्शन करते देखना काफी फनी लगता है। शर्टलेस होने के बाद धनुष बहुत कमजोर नजर आते हैं। इसलिए हमें लगता है उन्हें फिल्मों में शर्टलेस नहीं दिखना चाहिए। वैसे इस बारे में आपको क्या लगता है नीचे हमें कमेंट करके जरूर बताएं।