Home
Entertainment
अब ऐसी दिखने लगी है तारक मेहता की सोनू,19 साल की उम्र की फोटो देख रहे जाऐंगे हैरान
अब ऐसी दिखने लगी है तारक मेहता की सोनू,19 साल की उम्र की फोटो देख रहे जाऐंगे हैरान
हम सब जानते है टीवी धारावाहिक शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा अपने शुरुआती दौर से ही लोगों का काफी ज्यादा मंजन करते आ रहे हैं और उनके चाहने वाले भी इस शो का एक भी एपिसोड देखना नहीं भूलते हैं अगर बात की जाए इस धारावाहिक के किरदारों के बारे में तो आप सभी लोगों को पता ही होगा। लेकिन उस तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अब कई किरदार बदले जा चुके हैं लेकिन तारक मेहता के उल्टा चश्मा के शुरुआती दौर के सोनू के बारे में क्योंकि आज काफी खूबसूरत हो स्टाइलिश दिखती है।
सुमन में तारक मेहता के उल्टा चश्मा में सोनू काफी लंबे समय तक तारक मेहता का काम किया था सोनू का असली नाम झील मेहता है उन्होंने महज 13 साल की उम्र में टीवी शो में काम करना शुरू कर दिया था। और कुछ समय बाद वह अपनी पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए उन्होंने शो में काम करना बंद कर दिया था। लेकिन अब वे काफी बड़ी हो चुकी है और पहले से काफी ज्यादा बदल चुकी है खूबसूरत नजर आने लगी है जैसा कि आप सब तस्वीरों में देख सकते हो।