टीवी अभिनेत्री अदा खान आज अपने अभिनय के दम पर करोड़ों दिलों में अपनी खास छवि छोड़ चुकी हैं. अदा खान को कलर्स के शो नागिन में निभाए गाये नागिन रोल से जाना जाता हैं. इसी के साथ अदा खान और भी कई टीवी सीरियल्स का हिस्सा रही.
Third party image reference
अदा खान बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की फिल्म जय हो में भी नज़र आ चुकी हैं. बात करें अदा खान की असल लाइफ के बारे में तो अदा एक्टिंग से पहले कॉल सेंटर में काम किया करती थी. जहां उन्हें एक महीनें की तनख्वा मात्र 15 हज़ार रूपए दी जाती थी.
Third party image reference
लेकिन अदा खान की किस्मत कुछ इसतरह बदली की आज अदा करोड़ों की मालकिन हैं. एक बार अदा खान मुंबई के एक कॉपी शॉप में कॉपी पिने गई. तब अदा पर नज़र मनोरंजन के एक उधोग की पड़ी तब उसने अदा को एक विज्ञापन में काम देने का मन बना लिया.
Third party image reference
अदा से बात करने के बाद उन्हें प्रसिद्ध ब्रांड का विज्ञापन दिया गया. जिसे अदा ने बड़े ही अच्छे से किया विज्ञापन के बाद अदा ने मॉडलिंग शुरू कर दी, फिर उन्हें सोनी इंडिया का शो पालमपुर एक्सप्रेस से अपने टीवी करियर की शुरुआत मिली. और धीरे धीरे अदा की पॉपुरिलिटी बड़ी और आज उनके पास ना काम की कमी हैं और ना ही पैसो की. अदा ने बहुत ही कम समय में एक्टिंग की दुनिया में करोड़ों रूपए कमाए.