Saturday, 30 November 2019

कर्नाटका ने 15 ओवर में जीता पहला सेमीफाइनल, मयंक-राहुल ने जड़े इतने छक्के, बने 389 रन

सैयद मुश्ताक अली के पहले टी-20 सेमीफाइनल में कर्नाटक ने लोकेश राहुल (66) और देवदत्त पडिक्कल (87) रनों की शानदार पारियों और अभिमन्यु मिथुन (39/5) के शानदार प्रदर्शन के दम पर मात्र 15.0 ओवर में हरियाणा को हरा दिया है।

हरियाणा की बल्लेबाजी


Third party image reference
हरियाणा की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाये। हिमांशु राणा ने 34 गेंदों में 61 रन और चैतन्य बिश्नोई ने 35 गेंदों में 55 रन बनाये।
Third party image reference
गेंदबाजी में कर्नाटक की ओर से अभिमन्यु मिथुन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 39 रन देकर 5 विकेट लिए, लगातर 4 विकेट भी लिए और श्रेयस गोपाल ने भी 23 रन देकर 2 विकेट लिए।

मयंक-राहुल ने की छक्कों की बारिश, कर्नाटक ने 15 ओवर में जीता मैच


Third party image reference
जवाब में कर्नाटक की टीम को लोकेश राहुल और देवदत्त पडिक्कल ने पहले विकेट के लिए 125 रन जोड़ते हुए शानदार शुरुआत दी। लोकेश राहुल ने 31 गेंदों में 4 चौके और 6 छक्कों की मदद से 66 रन बनाये। देवदत्त ने भी 42 गेंदों में 87 रन की पारी खेली।

Copyright Holder: Power Of Cricket
मयंक अग्रवाल ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 14 गेंदों में 3 छक्कों की मदद से 30 रन बनाये। कर्नाटक ने 15 ओवर में 2 विकेट खोकर मैच जीत लिया।

Third party image reference


देवदत्त पडिक्कल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले नंबर-1 बल्लेबाज बन गए