Wednesday, 27 November 2019

साउथ के इस सुपरस्टार ने खरीदा 15 करोड़ का आलीशान बंगला, 30 की उम्र में ही कमाई अपार संपत्ति

विजय देवरकोंडा आज के समय में तेलुगू फिल्मों के सफल एक्टर्स में गिने जाते हैं। इस बार विजय अपनी फिल्म को लेकर नहीं बल्कि नए घर की वजह से चर्चा में हैं। विजय ने अपने लिए जुबली हिल्स जैसे पॉश इलाके में एक नया घर खरीदा है। खबर है कि इस घर की कीमत 15 करोड़ से ज्यादा है।
सोशल मीडिया पर उनके गृहप्रवेश की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। परिवार के साथ एक तस्वीर विजय ने भी शेयर की है। विजय ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा- मैंने बहुत बड़ा घर खरीदा है। इसमें मुझे डर लगता है। अब मुझे मां की जरूरत है मुझे सुरक्षित महसूस कराने के लिए और इस मकान को घर बनाने के लिए।

अपने गृह प्रवेश के मौके पर विजय पारंपरिक परिधान में नजर आए। तस्वीर में उनके साथ उनके भाई और माता पिता दिखाई दे रहे हैं। बता दें विजय देवरकोंडा का नाम इस साल फोर्ब्स द्वारा जारी अंडर 30 की लिस्ट में आया था। महज 30 की उम्र में ही उन्होंने अपार संपत्ति कमा ली है। कभी अकाउंट में पैसे न होने की वजह से उनका बैंक अकाउंट सील कर दिया गया था।


पिछले चार सालों में विजय देवरकोंडा 'पेली चुपूलु', 'अर्जुन रेड्डी', 'महानती', 'गीता गोविंदम' और 'टैक्सी ड्राइवर' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। 2016 में आई 'पेली चुपूलु' को बेस्ट तेलुगू फिल्म का नेशनल अवॉर्ड मिला था। इसके अलावा 2017 में आई 'अर्जुन रेड्डी' से विजय को खूब स्टारडम मिला। उनकी गिनती सुपरस्टार में होने लगी।