Wednesday, 27 November 2019

तीन हफ्ते आगे बढ़ा बिगबॉस13 तो सलमान ने शुरु किये अपने तेवर,मेकर्स से की ये डिमांड

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान यूं तो फिल्मों के गलियारो में चर्चा में रहते ही है इसके अलावा टीवी पर भी उनकी आवभगत कुछ कम नहीं है।टीवी के मोस्ट अवेटेड शो बिगब़ॉस 13 को लेकर हाल ही में एक नई खबर सामने आई जिसकी मानें तो फिल्म को किसी कारणवश तीन महीने बढ़ा दिया गया है।जी हां ऐसे में कॉन्ट्रेक्ट के मुताबिक शो को होस्ट कर रहे सलमान खान पहले ही अपनी डेट्स बता चुके है अब उनके लिए तीन हफ्तो का अलग से समय निकलना नामुमकिन हो रहा है। 
इस वजह से सलमान ने शो को पूरी तरह से इंकार कर दिया।हालांकि अब जब सलमान ही नहीं है तो शो की टीआरपी पर खासा फर्क पड़ने वाला है इसे तो हर कोई जानता है।इस वजह से शो में बने रहने के लिए सलमान ने अलग पैंतरा आजमाया और मेकर्स की इस डिमांड पर तेवर दिखाने शुरु किये।जी हां सलमान ने मेकर्स के इस फैसले को पे चैक में एक्सट्रा 2 करोड़ बढ़ाने की बात रखी।गौरतलब है शो की शुरुआत में ही खबरें आने लगी थी कि सलमान इस शो को होस्ट करने के लिए इस बार रेडी नहीं है।


जिसकी वजह उनकी एक के बाद एक फिल्में है।जैसे-तैसे सलमान ने अपनी दबंग3 की शूटिग तो खत्म कर ली लेकिन इसके कारण उनकी राधे फिल्म को काफी लंबा इंतजार करना पड़ रहा है।जहां फिल्म के सभी स्टार्स अपनी डेट्स् दे चुके है और शूटिंग शुरु का इंतजार कर रहे है वही सलमान के पास इन दिनों समय की काफी कमी है।अपनी इसी डिमांड को ध्यान में रखते हुए सलमान खान ने शो को आगे करने के साथ साथ अपनी फीस में 2 करोड़ रुपए और जोड़ दिए है।ऐसे में अब सलमान को हर अतिरिक्त एपिसोड के लिए 2 करोड़ रुपये ज्यादा दिए जाते हैं।


गौरतलब है इससे पहले एक एपिसोड में सलमान ने शो में अपनी फीस बढ़ाने की बात भी कही थी।जो कि सच साबित होती दिख रही है हालांकि सलमान की पॉपुलेरिटी और उनके व्यस्त समय से शो के लिए समय निकालने के का