Friday, 29 November 2019

टीआरपी बढाने के लिए पहली बार 'बिग बॉस 13' के घर में होगा ये घिनौना काम

'बिग बॉस 13' को लेकर खबर आ रही हैं कि शो की बढ़ती टीआरपी को देखकर अब मेकर ने इसे एक महीने और आगे बढाने का फैसला कर सकते हैं, ये फैसला ऑडियंस की पसंद देखते हुए लिए गया है। आपको बता दें कि पिंकविला के मुताबिक ये शो 5 हफ्ते तक आगे बढ़ सकता है। जिसके चलते ये शो जनवरी 2020 में खत्म होना था वहीं अब ये फरवरी एंड या फिर मार्च के फर्स्ट वीक में खत्म होगा। अगर ऐसा हुआ तो ऐसा पहली बार होगा जब 90 दिनों तक चलने वाले ये शो और लंबा चलाया जाएगा।ऐसा सिर्फ बढ़ती टीआरपी की वजह से किया जा रहा है। ये बिग बॉस की हिस्ट्री में पहली बार हो रहा है जब ये शो इतने दिनों के लिए आगे बढाया जा रहा है। आपको याद दिला दें कि इससे पहले सीजन-8 104 दिनों के लिए चलाया गया था।