Saturday, 23 November 2019

पागलपंती ने पहले दिन मचाया कोहराम, टूटे 13 फिल्मों के रिकॉर्ड, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय और जबरदस्त एक्शन के दम पर बॉलीवुड में अपनी एक अलग जगह बनाने वाले अभिनेता जॉन अब्राहम को आप सभी जानते हैं। जॉन अब्राहम बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में शामिल है जो हमेशा अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहते हैं। इसलिए आज हम आप लोगों को इस शुक्रवार 22 नवंबर को रिलीज होने वाली जॉन अब्राहम की एक ऐसी ही बेहतरीन फिल्म पागलपंती के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी वजह से वे इन दिनों बेहद चर्चा में है।

Google
इस फिल्म में जॉन अब्राहम के साथ अनिल कपूर, अरशद वारसी, पुल्कित सम्राट, इलियाना डिक्रूजा, कृति खरबंदा, उर्वशी रौतेला और सौरभ शुक्ला को भी देखा जा रहा है। पागलपंती बॉलीवुड की एक बड़ी कॉमेडी फिल्म है।
Google
फिल्म की कमाई के बारे में बात करें तो वेबसाइट Aajtak.intoday.in के अनुसार, पहले दिन 10 करोड़ रुपए की धमाकेदार ओपनिंग कर पाई है, जिसके कारण इस फिल्म ने इस साल की 'मरजावां' (7.03 करोड), 'छिछोरे' (7.32 करोड़), 'आर्टिकल 15' (5.02 करोड़), 'दे दे प्यार दे' (9.11 करोड़), 'रोमियो अकबर वॉल्टर' (6 करोड़), 'बदला' (5.04 करोड़), 'लुका छुपी' (8.01 करोड़), 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' (8.75 करोड़), 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' (8.20 करोड़), 'ठाकरे' (4 करोड़), 'जंगली' (3.35 करोड़), 'जजमेंटल है क्या' (4.50 करोड़) और 'जबरिया जोड़ी' (3.05 करोड़) की रिकॉर्ड तोड़ दिया है और इसी तरह यह जॉन अब्राहम और अनिल कपूर की शानदार ओपनिंग करने वाली फिल्म बनी।

Google
वहीं बात करें तो आलोचकों और दर्शकों ने भी इस फिल्म को बहुत अच्छा बताया है और सुबह के शो में ही, सिनेमाघरों में 50 से 55 प्रतिशत की ऑक्युपेंसी देखी गई और यह भी अनुमान है कि रात के शो में ऑक्युपेंसी सीधे 70 से बढ़कर 75 हो सकती है।

Google


अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे लाइक ज़रूर करें, साथ ही आप अपने विचार हमें कमेंट करके बता सकते हैं। मनोरंजन से जुड़ी ऐसी ही दिलचस्प ख़बरों के लिए फॉलो का बटन दबाएं।