Saturday, 23 November 2019

बिग बॉस 13 की ट्रॉफी जीत सकते हैं यह 5 कंटेस्टेंट, नंबर 1 व 2 के बीच है कड़ी टक्कर

5. रश्मि देसाई
टीवी जगत की लोकप्रिय अभिनेत्री रश्मि देसाई बिग बॉस सीजन 13 की सबसे महंगी कंटेस्टेंट है। हालांकि रश्मि देसाई उम्मीद के मुताबिक दर्शकों के दिलों में जगह नहीं बना पाई। फिर भी रश्मि देसाई बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने की एक दावेदार है।
4. हिंदुस्तानी भाऊ

हिंदुस्तानी भाऊ यानी विकास पाठक ने बिग बॉस 13 में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी। विकास पाठक ने सिर्फ 2 हफ्ते में ही सबका दिल जीत लिया है। नगर विकास पाठक इसी तरह खेलते रहे तो वो बिग बॉस 13 की ट्रॉफी जीतने की प्रबल दावेदार बन जाएंगे।
3. शहनाज गिलशहनाज गिल बिग बॉस 13 की सबसे लोकप्रिय फीमेल कंटेस्टेंट है। शहनाज गिल ने अपनी क्यूटनेस सिर्फ ऑडियंस को ही नहीं बल्कि सलमान खान को भी अपना दीवाना बना लिया है।
2. आसिम रियाज

लोकप्रिय चेहरा नहीं होने के बावजूद आसिम रियाज बिग बॉस 13 के दूसरे सबसे लोकप्रिय कंटेस्टेंट है। सलमान खान ने भी वीकेंड का वाॅर में आसिम रियाज के गेम प्लान की जमकर तारीफ की थी।
1. सिद्धार्थ शुक्ला


टीवी जगत की पॉपुलर अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस 13 के सबसे लोकप्रिय कंटेस्टेंट है। इस समय यह शहनाज गिल के अलावा सभी घरवाले सिद्धार्थ शुक्ला को अपना टारगेट बना रहे है। जिसकी वजह से सिद्धार्थ शुक्ला को ऑडियंस का भरपूर प्यार मिल रहा है। हालांकि जम्मू-कश्मीर के आसिम रियाज सिद्धार्थ शुक्ला को जबरदस्त टक्कर दे रहे है।