बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की शादी काफी चर्चा में रही. क्यूंकि दोनों ने एक ज़्यादा रिसेप्शन पार्टिया दी और करोड़ों रूपए अपनी शादी और रिसेप्शन में खर्चा किये.
Third party image reference
इसी तरह खर्च के मामले में टीवी एक्ट्रेस राजकुमारी मोहिनी सिंह के पति भी चर्चा में रहे क्यूंकि उन्होंय भी अपनी शादी में 120 करोड़ का खर्च किया. जिसके कारण दोनों की शादी कई सप्ताह तक मीडिया में छाई रही थी.
Third party image reference
मोहिनी सिंह को आप स्टार प्लस के पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता हैं' में देख़ ही चुके होंगे. बात करें उनकी शादी की तो वो देहरादून में बड़े ही धूम धाम और रीती रिवाजो से हुईं.
Third party image reference
रिपोर्ट के मुताबिक मोहिनी सिंह के शादी को तक़रीबन 120 करोड़ का खर्च आया. शादी में गरीबों को करोड़ों रूपए का दान दिया गया. बता दे शादी के बाद मोहिनी सिंह उत्तरखंड के कैबिनेट मंत्री सत्यपाल मालिक की बहु कहलाती हैं.